पटना: जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर पुलिस ने लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए शहर के कर्पूरी चौक से विभिन्न सड़कों और मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया. इस मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और डीएसपी अनुज कुमार ने किया और जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया.
शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान जवानों ने असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि अगर चुनाव के दौरान किसी तरह की खलल डालने की कोशिश की तो उस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
सीटी एसपी ने मतदाताओं से कहा कि मतदान केंद्रों पर भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जायें और निर्भीक होकर मतदान करें. वहीं उन्होंने मतदाता को भरोसा दिलाया कि अगर मतदान के दौरान किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.