दरभंगा: राजद ने 21 दिसंबर को एनएआसी और सीएए के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है. इसको लेकर जिले में पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी रामबाबू ने कहा कि किसी भी हालत में बंद के दौरान कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
राजद के बिहार बंद को लेकर पूरे जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व एसएसपी रामबाबू ने किया. उन्होंने भी बाइक से पूरे शहर का दौरा किया. पुलिस उपद्रवियों में डर के लिए फ्लैग मार्च निकाली. साथ ही लोगों को सुरक्षा का विश्वास भी दिलाया.
बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
एसएसपी रामबाबू ने कहा कि बंद के दौरान जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है. इसके साथ-साथ उपद्रव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: CAA विरोध LIVE : दिल्ली में आगजनी की घटनाएं, नहीं थम रहे प्रदर्शन
'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई'
एसएसपी ने कहा कि कुछ ऐसे लोगों की पहचान की गयी है, जो सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. उनकी पहचान कर ली गई है. सबूत और साक्ष्य जुटाने के बाद सभी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.