ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक दुकान खोलने वाले 2 कपड़ा व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दरभंगा खबर

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने शाम चार बजे तक दुकानों (आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर) को बंद करने का आदेश दिया है. दरभंगा में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे और शाम 4 बजे के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एक कपड़ा दुकान के दो व्यवसायियों को गिरफ्तार कर लिया गया और दुकान को सील कर दिया गया.

cloth shop
कपड़ा दुकान सील
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:07 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप को देखते हुए बिहार में गुरुवार से शाम 4 बजे के बाद दुकानों को बंद करने और नाइट कर्फ्यू को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. दरभंगा शहर में पहले ही दिन इसका असर देखा गया.

यह भी पढ़ें- पटनाः शाम के 4 बजते ही बंद होने लगी दुकानें, फैसले पर दुकानदारों ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे और शाम 4 बजे के बाद खुली रहने वाली दुकानों को बंद कराया. इस दौरान शाम 5 बजे के बाद दुकान खोलने और उसमें ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में शहर के एक बड़े कपड़ा दुकान के दो व्यवसायियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी दुकान भी सील कर दी.

देखें रिपोर्ट

शाम 4 बजे से पहले अधिकतर दुकानदारों ने बंद कर दी दुकानें
व्यवसायी रवि खंडेलवाल ने कहा "शाम 4 बजे के बाद दुकानें बंद करने का कुछ असर जरूर पड़ेगा. त्योहार और लगन का समय है. इसमें कुछ ज्यादा बिक्री होती थी, जिससे घर का खर्च चलता था. इसके बावजूद मैं सरकार के फैसले का समर्थन करता हूं. अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें शाम 4 बजे के पहले ही बंद कर दी थी. कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए सरकार का यह नियम सही है."

नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
"गिरफ्तार किए गए कपड़ा व्यवसायियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उनकी दुकान सील कर दी गई है. प्रशासन के अधिकारी घूम-घूम कर लोगों से भीड़ इकट्ठी नहीं करने और शाम 4 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आग्रह कर रहे हैं. इसके बाद भी अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- राकेश कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें- घर में 20 घंटे पड़ा रहा शव, परिजन सटने को नहीं हुए तैयार, प्रशासन ने किया दाह संस्कार

दरभंगा: कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप को देखते हुए बिहार में गुरुवार से शाम 4 बजे के बाद दुकानों को बंद करने और नाइट कर्फ्यू को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. दरभंगा शहर में पहले ही दिन इसका असर देखा गया.

यह भी पढ़ें- पटनाः शाम के 4 बजते ही बंद होने लगी दुकानें, फैसले पर दुकानदारों ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे और शाम 4 बजे के बाद खुली रहने वाली दुकानों को बंद कराया. इस दौरान शाम 5 बजे के बाद दुकान खोलने और उसमें ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में शहर के एक बड़े कपड़ा दुकान के दो व्यवसायियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी दुकान भी सील कर दी.

देखें रिपोर्ट

शाम 4 बजे से पहले अधिकतर दुकानदारों ने बंद कर दी दुकानें
व्यवसायी रवि खंडेलवाल ने कहा "शाम 4 बजे के बाद दुकानें बंद करने का कुछ असर जरूर पड़ेगा. त्योहार और लगन का समय है. इसमें कुछ ज्यादा बिक्री होती थी, जिससे घर का खर्च चलता था. इसके बावजूद मैं सरकार के फैसले का समर्थन करता हूं. अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें शाम 4 बजे के पहले ही बंद कर दी थी. कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए सरकार का यह नियम सही है."

नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
"गिरफ्तार किए गए कपड़ा व्यवसायियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उनकी दुकान सील कर दी गई है. प्रशासन के अधिकारी घूम-घूम कर लोगों से भीड़ इकट्ठी नहीं करने और शाम 4 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आग्रह कर रहे हैं. इसके बाद भी अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- राकेश कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें- घर में 20 घंटे पड़ा रहा शव, परिजन सटने को नहीं हुए तैयार, प्रशासन ने किया दाह संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.