ETV Bharat / state

दरभंगा: मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार - दरभंगा समाचार

जिले में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसके बाद पुलिस आरोपी राहुल कुमार साह की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. वहीं इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी के पास से अभी तक किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है.

encounter between police and criminals
गिरफ्तार हुआ आरोपी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:22 AM IST

दरभंगा: जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश राहुल कुमार साह गिरफ्तार हो गया है. हालांकि उसके पास से किसी भी तरह का हथियार बरामद नहीं मिला है. आरोपी राहुल कुमार साह उर्फ अभिषेक जीएनगंज मोहल्ले का रहने वाला है. 20 जुलाई को बाकरगंज में वर्चस्व की लड़ाई में किंग ऑफ वासेपुर के सरगना जौंटी सिंह पर गोली चलाई थी. इस घटना में जोंटी सिंह बाल-बाल बच गए थे.

टेक्निकल सेल के सहयोग से गिरफ्तारी
सिटी एसपी ने बताया कि 20 जुलाई को गैंगवार में बाकरगंज में गोली चलाई गई थी. उसके दूसरे दिन 21 जुलाई की शाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में किंग्स ऑफ दरभंगा और किंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्य गैंगवार के लिए इकट्ठा हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी थी. इसके बाद पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन पुलिस पर फायरिंग करते राहुल कुमार साह फरार हो गया था. पुलिस की जवाबदेही कार्रवाई में अभिनव झा उर्फ विराज के पेट में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था. वहीं उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल और पुलिस के सहयोग से राहुल को शाहगंज बेता से गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुठभेड़ में अभिनव झा हुआ था घायल
सिटी एसपी ने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी के वक्त उसके पास कोई आर्म्स नहीं था. आर्म्स और अन्य मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अभिनव झा 21 जुलाई को पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो अभिनव झा उर्फ विराज के पेट में गोली लगने के बाद घायल हो गया था. इसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया था, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था.

अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गैंग के एक अन्य सदस्य मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग के रहने वाले हैं. आर्यन कुमार को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के दिन गैंग के अन्य सदस्य फरार हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही है.

दरभंगा: जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश राहुल कुमार साह गिरफ्तार हो गया है. हालांकि उसके पास से किसी भी तरह का हथियार बरामद नहीं मिला है. आरोपी राहुल कुमार साह उर्फ अभिषेक जीएनगंज मोहल्ले का रहने वाला है. 20 जुलाई को बाकरगंज में वर्चस्व की लड़ाई में किंग ऑफ वासेपुर के सरगना जौंटी सिंह पर गोली चलाई थी. इस घटना में जोंटी सिंह बाल-बाल बच गए थे.

टेक्निकल सेल के सहयोग से गिरफ्तारी
सिटी एसपी ने बताया कि 20 जुलाई को गैंगवार में बाकरगंज में गोली चलाई गई थी. उसके दूसरे दिन 21 जुलाई की शाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में किंग्स ऑफ दरभंगा और किंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्य गैंगवार के लिए इकट्ठा हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी थी. इसके बाद पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन पुलिस पर फायरिंग करते राहुल कुमार साह फरार हो गया था. पुलिस की जवाबदेही कार्रवाई में अभिनव झा उर्फ विराज के पेट में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था. वहीं उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल और पुलिस के सहयोग से राहुल को शाहगंज बेता से गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुठभेड़ में अभिनव झा हुआ था घायल
सिटी एसपी ने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी के वक्त उसके पास कोई आर्म्स नहीं था. आर्म्स और अन्य मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अभिनव झा 21 जुलाई को पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो अभिनव झा उर्फ विराज के पेट में गोली लगने के बाद घायल हो गया था. इसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया था, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था.

अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गैंग के एक अन्य सदस्य मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग के रहने वाले हैं. आर्यन कुमार को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के दिन गैंग के अन्य सदस्य फरार हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.