दरभंगा: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा के पास 28 अप्रैल को सीएसपी संचालक से साढ़े 5 लाख रुपये की लूट मामले में 5 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस यूपी के 3 फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-04-apradhi-pkg-bh10006_05052020174114_0505f_1588680674_884.png)
बता दें कि पुलिस के गिरफ्त में आए सभी अपराधी लंबे समय से बिरौल और आस-पास के क्षेत्रों को अपना ठिकाना बनाकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं, सीएसपी लूट की घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाई और विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए इस घटना का उद्भेदन किया.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-04-apradhi-pkg-bh10006_05052020174114_0505f_1588680674_830.png)
सीएसपी संचालक लूट मामले का उद्भेदन
इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सीएसपी संचालक लूट मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है. सिटी एसपी के नेतृत्व में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तारी हुई है और तीन फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इनके पास से लूट के रुपये में फिलहाल 28 हजार रुपये ही बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनलोगों के खातों में करीब सवा दो लाख रुपये को जमा करवा दिया गया था. जिसको फ्रिज करवाते हुए रिकवरी के लिए कार्य किया जा रहा है.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-04-apradhi-pkg-bh10006_05052020174114_0505f_1588680674_970.png)
अपराधियों के पास से हथियार और चोरी के सात बाइक बरामद
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में उपयोग किए गए हथियार और चाकू बरामद हुआ है.वहीं, अपराधियों ने जो बैग लूट कर ले गया था वो खाली बैग भी बरामद हो गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जांच में पता चला की यूपी के इटावा के 3 अपराधी जो बहेरा थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर, लोगों से नेटवर्किंग कंपनी में काम करने की बात कह रहा था वो भी शामिल है. उसकी तलाश जारी है. इन अपराधियों के पास से 7 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है.