दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जिले में चुनावी सभा की. इस सभा में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान सहित कई अन्य नेता मौजूद थे. पीएम ने सभा के दौरान लोगों से आतंकवाद से लड़ने की बात कही.
दरअसल पीएम मोदी दरभंगा के राज मैदान में किए चुनावी सभा के जरिए एनडीए के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और उजियारपुर के प्रत्याशियों को समर्थन कर रहे थे. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली में की. उन्होंने कहा- 'राजा जनक और विद्यापति के भूमि के हम प्रणाम करय छी. पान, माछ, मखान से सजल ई धरती के लोग के हम अभिवादन कर रहल छी.' वहीं साथ ही भारत माता की जयकारा लगाकर भाषण की शुरुआत की. इसके बाद भाजपा के समर्थकों में उत्साह का लहर दिखने लगा. वहीं लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाये.
अह्दुल बारी सिद्दकी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री बिना नाम लिये महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम हमारी भक्ति है. यही हमारे जीवन की शक्ति भी है. मां भारती की प्रतिष्ठा और उसकी रक्षा का दायित्व हम 130 करोड़ लोग मिलकर निभाते हैं. वहीं उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दकी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने में दिक्कत होती है.
विपक्ष पर कसा तंज
पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बरसें. उन्होंने कहा कि विपक्ष आतंकवाद का मुद्दा उठाने पर सरकार की आलोचना करती है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि देश की रक्षा मुद्दा अहम या नहीं? पीएम ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की चर्चा की. उन्होंने पाकिस्तान का बगैर नाम लिए लिए बिना कहा कि हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चलती है.
आतंकवाद को मिटाने के लिए लोगों से की वोट की अपील
पीएम मोदी ने दरभंगा के लोगों से कहा कि यहां के लोगों ने आतंक को बहुत करीब से देखा है. यहां से आतंक के कई मॉड्यूल चलते थे. इससे दरभंगा की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है. पीएम ने लोगों से अपील की है कि आपका एक-एक वोट आतंकवाद को जड़ से खत्म कर सकता है. वहीं पीएम मोदी ने लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आपका वोट चौकीदार को जाएगा तो आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाएगा. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाजार में कई चेहरे हैं जो पीएम बनना चाहते हैं.
संकल्प पत्र में उठाया पानी का मुद्दा- पीएम
इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियों को बताना शुरु किया. उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली भाजपा की सरकार ने पहुंचाया है. इसके बाद भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पानी का मुद्दा उठाया है. अगर 23 मई को एनडीए की सरकार बनी, तो वर्ष 2040 तक का लक्ष्य रखकर योजना बनाई जायेगी. इससे बिहार के किसानों को भी लाभ होगा.
इतने नेता रहे मौजूद
बता दें कि पीएम के इस भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई मंत्री, विधायक और एनडीए के अधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी को सुनने के लिये चारों लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली.