ETV Bharat / state

शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ क्या है दरभंगा के लोगों की मुख्य समस्या

यहां के सांसद लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं जो रामविलास पासवान के भाई हैं. मतदाताओं ने कहा कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है.

जस की तस बनी हुई है समस्या
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:06 AM IST

दरभंगा: चुनावी मौसम में ईटीवी भारत संवाददाता दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हायाघाट इलाके में पहुंचे. जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में इलाके के मुद्दों पर युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से बात की गई. हायाघाट इलाके में पानी की किल्लत, शिक्षा की लचर स्थिति, बाढ़ और सूखा से जूझ रहे किसान और रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन सबसे बड़ी समस्याएं हैं.

हायाघट क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यह इलाका दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का इलाका है. यहां के सांसद लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं जो रामविलास पासवान के भाई हैं. मतदाताओं ने कहा कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है. चापाकल सूख गये हैं, इसके समाधान के लिये केवल कागजी कार्रवाई ही होती रही है.

election
युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से खास बातचीत

चुनावों के मौसम में ही आती है याद
एक मतदाता अपना दर्द बयां करते हैं कि इलाके में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और सांसद हर बार वोट मांगने आ जाते हैं. बिहार से युवा रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं जो कि एक बड़ी समस्या है. किसानों को सिंचाई के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही. न ही अच्छे स्कूल-कॉलेज हैं.

हायाघाट के लोगों ने बताए अपने मुद्दे

लोगों का कहना है कि जब प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं तो बड़े-बड़े दावे करते हैं कि विकास होगा, समस्याओं पर काम होगा. लेकिन वे पांच साल बाद ही इन वादों के साथ इलाके में नजर आते हैं.


दरभंगा: चुनावी मौसम में ईटीवी भारत संवाददाता दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हायाघाट इलाके में पहुंचे. जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में इलाके के मुद्दों पर युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से बात की गई. हायाघाट इलाके में पानी की किल्लत, शिक्षा की लचर स्थिति, बाढ़ और सूखा से जूझ रहे किसान और रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन सबसे बड़ी समस्याएं हैं.

हायाघट क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यह इलाका दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का इलाका है. यहां के सांसद लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं जो रामविलास पासवान के भाई हैं. मतदाताओं ने कहा कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है. चापाकल सूख गये हैं, इसके समाधान के लिये केवल कागजी कार्रवाई ही होती रही है.

election
युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से खास बातचीत

चुनावों के मौसम में ही आती है याद
एक मतदाता अपना दर्द बयां करते हैं कि इलाके में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और सांसद हर बार वोट मांगने आ जाते हैं. बिहार से युवा रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं जो कि एक बड़ी समस्या है. किसानों को सिंचाई के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही. न ही अच्छे स्कूल-कॉलेज हैं.

हायाघाट के लोगों ने बताए अपने मुद्दे

लोगों का कहना है कि जब प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं तो बड़े-बड़े दावे करते हैं कि विकास होगा, समस्याओं पर काम होगा. लेकिन वे पांच साल बाद ही इन वादों के साथ इलाके में नजर आते हैं.


Intro:दरभंगा। दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड का कुछ भाग समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यह इलाका दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का इलाका है। यहां के सांसद लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं जो रामविलास पासवान के भाई हैं। इस इलाके में पानी की किल्लत, शिक्षा की लचर स्थिति, बाढ़ और सूखा से जूझ रहे किसान और रोज़गार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन सबसे बड़ी समस्याएं हैं। हमने इस बार के लोकसभा चुनाव में इलाके के मुद्दों पर युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से बात की।


Body:मतदाताओं ने कहा कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है। चापाकल सूख गये हैं। इसके समाधान के लिये केवल कागज़ी कार्रवाई ही हो रही है। किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं है। इलाके में अच्छे स्कूल-कॉलेज नहीं हैं। रोज़गार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन यहां का सबसे बड़ा दर्द है जिसे मतदाताओं ने बयान किया। मतदाताओं ने कहा कि यह दरभंगा ज़िले का इलाका है जो समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में आता है इसलिये यहां के सांसद 5 साल में एक बार केवल वोट लेने आते हैं। अधिकतर लोग उन्हें जानते तक नहीं।


Conclusion:हालांकि एक मतदाता ने यह भी कहा कि इलाके की समस्याएं कांग्रेस और उनके सहयोगियों के राज की देन है। उन्होंने पानी की समस्या को ग्लोबल वार्मिंग करार दिया और कहा कि वोट किस ओर जाएगा, ये सबको पता है।


box pop with voters


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.