दरभंगा: चुनावी मौसम में ईटीवी भारत संवाददाता दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हायाघाट इलाके में पहुंचे. जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में इलाके के मुद्दों पर युवा और बुजुर्ग मतदाताओं से बात की गई. हायाघाट इलाके में पानी की किल्लत, शिक्षा की लचर स्थिति, बाढ़ और सूखा से जूझ रहे किसान और रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में पलायन सबसे बड़ी समस्याएं हैं.
हायाघट क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यह इलाका दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का इलाका है. यहां के सांसद लोजपा के रामचंद्र पासवान हैं जो रामविलास पासवान के भाई हैं. मतदाताओं ने कहा कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है. चापाकल सूख गये हैं, इसके समाधान के लिये केवल कागजी कार्रवाई ही होती रही है.
चुनावों के मौसम में ही आती है याद
एक मतदाता अपना दर्द बयां करते हैं कि इलाके में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और सांसद हर बार वोट मांगने आ जाते हैं. बिहार से युवा रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं जो कि एक बड़ी समस्या है. किसानों को सिंचाई के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही. न ही अच्छे स्कूल-कॉलेज हैं.
लोगों का कहना है कि जब प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं तो बड़े-बड़े दावे करते हैं कि विकास होगा, समस्याओं पर काम होगा. लेकिन वे पांच साल बाद ही इन वादों के साथ इलाके में नजर आते हैं.