ETV Bharat / state

Vijay Sinha : 'सत्ता में बैठे लोग दारू-बालू के खेल में लिप्त'.. नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, दरभंगा में पीड़ित परिवार से की मुलाकात - ईटीवी भारत न्यूज

दरभंगा में पिछले दिनों शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी के सवाल पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.

पीड़ित परिवार से मिलते नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
पीड़ित परिवार से मिलते नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 11:03 PM IST

दरभंगा : बिहार दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव में बीते रविवार को शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से शराबबंदी को लेकर सियासी बयानबाजियां जारी है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के हायाघाट के मकसूदपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार से आर्थिक मदद की मांग की.

ये भी पढ़ें : Darbhanga Hooch Tragedy: तीन लोगों की मौत पर SSP बोले- 'मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'

शराब से मौत मामले को दबाने में जुटा प्रशासन : विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले को प्रशासन पूरी तरह से दबाने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री की शराबबंदी नीति का उल्लंघन इनके सरकार में बैठे लोग ही कर रहे हैं तथा इसे कमाई का जरिया बना लिया है. महागठबंधन के लोग शराबबंदी को अपना रोजगार बनाकर अपना एक उद्योग चला रहे हैं. अधिकतर सत्ता में बैठे लोग दारू, बालू के खेल में लगे हुए हैं. इस खेल के कारण समाज के अंदर हत्या, बलात्कार, लूट का खेल चल रहा है और समाज में दहशत पैदा कर रहे हैं.

"सत्ता में बैठे लोग जो दारू, बालू के खेल में लिप्त हैं और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं. उनको सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इनको हटाने तक हम लड़ाई लड़ेंगे. इनको विवश कर देंगे की बिहार की गद्दी छोड़े. क्योंकि बिहार के अनाथ बच्चे और विधवाओं के आंसू उन बहरी लोगों की कानों में नहीं जा रही है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल': विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि विपक्ष के नाते सदन तक भी लड़ेंगे और और सड़क पर भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कानून पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिस समय शराब बंदी की नीति आई थी. उस समय विपक्ष में मैं था और सदन के अंदर कहा कि आपकी नीति में बहुत सारा झोल है. नीयत साफ नहीं है और यह सफल नहीं हो पाएगी. आपका जो तंत्र है वह भ्रष्टाचारियों की जमात है, लेकिन यह सरकार अपनी अहंकार में रही.

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई : विजय सिन्हा ने कहा कि फिर भी हमलोगों ने शराबबंदी से समाज को लाभ मिलेगा. इसलिए इसका साथ दिया. लेकिन जब सत्ता में बैठे लोग ही शराब बेचने लगे, तो फिर यह कैसे सफल होगी. वहीं उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को रोजगार मिले तथा इस मामले में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

दरभंगा : बिहार दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव में बीते रविवार को शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से शराबबंदी को लेकर सियासी बयानबाजियां जारी है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के हायाघाट के मकसूदपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार से आर्थिक मदद की मांग की.

ये भी पढ़ें : Darbhanga Hooch Tragedy: तीन लोगों की मौत पर SSP बोले- 'मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'

शराब से मौत मामले को दबाने में जुटा प्रशासन : विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले को प्रशासन पूरी तरह से दबाने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री की शराबबंदी नीति का उल्लंघन इनके सरकार में बैठे लोग ही कर रहे हैं तथा इसे कमाई का जरिया बना लिया है. महागठबंधन के लोग शराबबंदी को अपना रोजगार बनाकर अपना एक उद्योग चला रहे हैं. अधिकतर सत्ता में बैठे लोग दारू, बालू के खेल में लगे हुए हैं. इस खेल के कारण समाज के अंदर हत्या, बलात्कार, लूट का खेल चल रहा है और समाज में दहशत पैदा कर रहे हैं.

"सत्ता में बैठे लोग जो दारू, बालू के खेल में लिप्त हैं और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं. उनको सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इनको हटाने तक हम लड़ाई लड़ेंगे. इनको विवश कर देंगे की बिहार की गद्दी छोड़े. क्योंकि बिहार के अनाथ बच्चे और विधवाओं के आंसू उन बहरी लोगों की कानों में नहीं जा रही है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल': विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि विपक्ष के नाते सदन तक भी लड़ेंगे और और सड़क पर भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कानून पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिस समय शराब बंदी की नीति आई थी. उस समय विपक्ष में मैं था और सदन के अंदर कहा कि आपकी नीति में बहुत सारा झोल है. नीयत साफ नहीं है और यह सफल नहीं हो पाएगी. आपका जो तंत्र है वह भ्रष्टाचारियों की जमात है, लेकिन यह सरकार अपनी अहंकार में रही.

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई : विजय सिन्हा ने कहा कि फिर भी हमलोगों ने शराबबंदी से समाज को लाभ मिलेगा. इसलिए इसका साथ दिया. लेकिन जब सत्ता में बैठे लोग ही शराब बेचने लगे, तो फिर यह कैसे सफल होगी. वहीं उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को रोजगार मिले तथा इस मामले में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.