दरभंगा(कुशेश्वरस्थान): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधायक और नेता सक्रीय हो गए हैं. चुनाव नजदीक आते ही विधायक अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा शुरू कर देते है. जनता भी उनसे पांच साल के काम का हिसाब मांगने के लिए तैयार रहती है. ऐसा ही एक हिसाब कुशेश्वरस्थान के विधायक शशिभूषण हजारी से लोग मांग बैठे तो उनके के पसीने छूट गए.
लोगों ने विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन
रविवार को शशिभूषण हजारी कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड में सतीघाट इलाके में गए थे. तभी एसएच 56 से राजघाट, झझड़ा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली वर्षों से खराब पड़ी सड़क को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों से विधायक जी का सामना हो गया. परेशान ग्रामीण बैनर-पोस्टर लगा कर सड़क जाम कर बैठे विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही विधायक वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सतीघाट एसएच 56 पर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाना शुरू कर दिया.
विधायक को घंटों तक घेरा
आक्रोशित लोगों ने विधायक को घंटों घेर कर रखा और जम कर नारेबाजी की. इस पर विधायक भी गुस्से में आ गए. फिर ग्रामीणों और विधायक के बीच नोकझोंक होने लगी. लोगों ने आरोप लगाया कि जब से शशिभूषण हजारी विधायक बने हैं, तब से कभी भी इस इलाके में झांकने तक नहीं आए. बाद में विधायक के तेवर नरम पड़े और उन्होंने लोगों से जल्द सड़क बनवाने का वादा किया. इसके बाद मामला शांत हुआ और विधायक वहां से निकल सके.
कई बार लोग कर चुके हैं आंदोलन
स्थानीय त्रिभुवन कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों से एसएच 56 से लिंक करनेवाली झझड़ा और राजघाट समेत दर्जनों गांवों की सड़कें खराब पड़ी हैं. लोगों ने कई बार इन सड़कों की मरम्मती के लिए आंदोलन किया है. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई. उन्होंने कहा कि विधायक जी चुनाव जीतने के बाद इलाके में झांकने तक नहीं आते हैं. इसलिए लोगों का गुस्सा भड़क गया.
बाढ़ग्रस्त इलाका है कुशेश्वर स्थान
लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर विधायक को घंटों घेरे रखा. आखिरकार उनसे सड़क पर अगले दिन से काम शुरू करवाने का आश्वासन मिलने पर उन्हें छोड़ा गया. बता दें कि कुशेश्वर स्थान बाढ़ग्रस्त इलाका है. यहां अमूमन पगडंडियों और नावों पर जिंदगी चलती है. जो सड़कें हैं भी वो भी काफी खराब स्थिति में हैं. इसलिए लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है.