दरभंगा: पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दो साल पहले एस्केलेटर निर्माण की मंजूरी मिली थी. जिसको बनाने का लक्ष्य 2019 तक रखा गया था, लेकिन काम काफी समय बाद शुरू हुआ और काम भी बहुत धीमी गति से चल रहा था. जिसके चलते एस्केलेटर का काम अभी तक खत्म नहीं हो पाया है.
वहीं, दरभंगा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ छपरा, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों को भी एस्केलेटर की मंजूरी मिली थी. जिनका कार्य समय रहते पूरा कर लिया गया और स्टेशनों पर एस्केलेटर भी शुरू हो गया.
यात्रियों को होती है परेशानी
यात्री दीपक झा ने बताया कि दरभंगा स्टेशन पर कुल 5 प्लेटफॉर्म हैं. एस्केलेटर न होने से एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी परेशानी होती है. खास तौर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिला यात्रियों को ज़्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने रेल प्रशासन से इसे जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है. वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा ने भी स्वीकार किया कि एस्केलेटर निर्माण में विलंब हो रहा है. इसे नवंबर 2019 तक शुरू होना था, लेकिन समय अवधि में कार्य पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा है कि अब इसे 31 जनवरी तर पूरा कर लिया जाएगा.
यात्री सुविधाएं बढ़ाने की कर रहे मांग
बता दें कि दरभंगा पूर्व मध्य रेल का सबसे ज़्यादा आय देने वाले स्टेशनों में शामिल है. यहां से हर दिन हज़ारों की संख्या में यात्री देश के कोने-कोने में जाते हैं. लेकिन यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में यह स्टेशन अब भी पिछड़ा हुआ है. यात्री लगातार सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.