दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत बहेड़ी बाजार निवासी विजेंद्र लाल कर्ण की कोरोना से मौत के बाद उनके परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. उनके परिजन दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.
जब इस बात की जानकारी जाप (JAP) संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगी तो उन्होंने इस परिवार की मदद करने की ठानी. इसके बाद जाप के युवा जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव के द्वारा शोकाकुल परिवार को 10 हजार रुपये के साथ 1 साल का सूखा राशन भेजा. साथ ही शोकाकुल परिवार को आश्वासन दिया कि भविष्य में अगर किसी चीज की आवश्यकता हो बेहिचक फोन कर मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े का खेल उजागर, कई अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी
कोरोना वार्ड पहुंचने के क्रम में हुई थी मौत
दीपक कुमार ने कहा कि 22 अप्रैल को हमारे पिताजी की ज्यादा तबीयत खराब होने पर पीएचसी बहेड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उनकाे प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से डीएमसीएच (DMCH) रेफर किया गया था.
कोरोना वार्ड का रास्ता खराब होने की बात कहकर एंबुलेंस वाले ने शिशु रोग विभाग के पास ही सभी को उतार दिया. इसके बाद अपने पिता को कंधे पर उठाकर कोरोना वार्ड ले गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जाप करेगा हमेशा सहयोग
जाप युवा जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता चला कि ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे विजेंद्र लाल की मौत कोरोना से हो गई. जिसके बाद इनके परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.
जानकारी मिलने के बाद उनके निर्देश पर पीड़ित परिवार को 10 पैकेट चावल, आलू, प्याज, आटा, तेल, मसाले के साथ ही 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की पढ़ाई में अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो पार्टी इसमें भी सहयोग करेगी.