दरभंगा (केवटी): जिले के समैला स्थित खेल मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच वार्ड 6 और वार्ड 9 के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर वार्ड 6 के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 रन बनाकर सभी आउट हो गए. बाद में वार्ड 9 के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 ओवर 2 बॉल में ही जीत हासिल कर लिया.
मौके पर उपस्थित जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अवधेश मिश्रा उर्फ रौशन ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में तो जीत हार लगी रहती है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष जिला परिषद क्षेत्र 3/4 के सभी पंचायतों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें - रूपेश हत्याकांड पर बोले सुशील मोदी- अपराधियों को कहीं से भी खोज कर निकालेगी पुलिस
पुरस्कारों का वितरण
वहीं, विजेता और उपविजेता टीम को बीडीओ महताब अंसारी और रौशन मिश्रा के हाथों शिल्ड, कप और अन्य पुरस्कारों का वितरण किया कराया. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच अभिषेक और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मुकेश को दिया गया.