ETV Bharat / state

शिक्षकों के लिए मिथिला विवि और UNICEF शुरू करेंगे ONLINE कोर्स

यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा, जिसे बाद में मिथिला विवि के माध्यम से बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा.

unicef and Lalit Narayan Mithila University
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 6:31 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय यूनिसेफ के साथ मिलकर स्कूली शिक्षकों के लिये एक नया ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स विकसित करने जा रहा है. यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा, जिसे बाद में मिथिला विवि के माध्यम से बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा.

यूनिसेफ (यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड), बिहार के तकनीकी समन्वयक डॉ. मोईन ने बताया कि इसके लिए विवि और यूनिसेफ मिलकर 15 और 16 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर की एक विचार गोष्ठी आयोजित करने जा रहे हैं. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे देश के विख्यात संस्थानों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा.

ये रही पूरी जानकारी

ऑनलाइन वर्कशॉप
उधर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक सरदार डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि वर्कशॉप के माध्यम से सामग्री इकट्ठी की जा रही है. उस सामग्री से मॉड्यूल बनाये जायेंगे. उन मॉड्यूल के आधार पर यह तय किया जाएगा कि 6 माह या 9 माह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाये.

बिहार के लिए गर्व की बात
विवि की इस कार्यशाला में एनसीईआरटी, निपा, अज़ीम प्रेमजी विवि बेंगलुरु, इंडियन स्कूल लीडरशिप इंस्टिट्यूट, एमएसयू बड़ौदा और बिहार के एससीईआरटी, डायट, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समेत कई जाने-माने संस्थान शामिल हो रहे हैं.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय यूनिसेफ के साथ मिलकर स्कूली शिक्षकों के लिये एक नया ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स विकसित करने जा रहा है. यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा, जिसे बाद में मिथिला विवि के माध्यम से बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा.

यूनिसेफ (यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड), बिहार के तकनीकी समन्वयक डॉ. मोईन ने बताया कि इसके लिए विवि और यूनिसेफ मिलकर 15 और 16 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर की एक विचार गोष्ठी आयोजित करने जा रहे हैं. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे देश के विख्यात संस्थानों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा.

ये रही पूरी जानकारी

ऑनलाइन वर्कशॉप
उधर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक सरदार डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि वर्कशॉप के माध्यम से सामग्री इकट्ठी की जा रही है. उस सामग्री से मॉड्यूल बनाये जायेंगे. उन मॉड्यूल के आधार पर यह तय किया जाएगा कि 6 माह या 9 माह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाये.

बिहार के लिए गर्व की बात
विवि की इस कार्यशाला में एनसीईआरटी, निपा, अज़ीम प्रेमजी विवि बेंगलुरु, इंडियन स्कूल लीडरशिप इंस्टिट्यूट, एमएसयू बड़ौदा और बिहार के एससीईआरटी, डायट, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समेत कई जाने-माने संस्थान शामिल हो रहे हैं.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय यूनिसेफ के साथ मिलकर स्कूली शिक्षको के लिये एक नया ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स विकसित करने जा रहा है। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा, जिसे बाद में मिथिला विवि के माध्यम से बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जायेगा।


Body:यूनिसेफ, बिहार के तकनीकी समन्वयक डॉ मोईन ने बताया कि इसके लिये विवि और यूनिसेफ मिलकर 15 और 16 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर की एक विचार गोष्ठी आयोजित करने जा रहे हैं। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे देश के विख्यात संस्थानों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा।

उधर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक सरदार डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि वर्कशॉप के माध्यम से सामग्री इकट्ठी की जा रही है। उस सामग्री से मॉड्यूल बनाये जायेंगे। उन मॉड्यूल के आधार पर यह तय किया जायेगा कि छह माह या नौ माह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाये।



Conclusion:विवि की इस कार्यशाला में एनसीईआरटी, निपा, अज़ीम प्रेमजी विवि बेंगलुरु, इंडियन स्कूल लीडरशिप इंस्टिट्यूट, एमएसयू बड़ौदा और बिहार के एससीईआरटी, डायट, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समेत कई जाने-माने संस्थान शामिल हो रहे हैं।


बाइट 1- डॉ. मोईन, तकनीकी समन्वयक, यूनिसेफ
बाइट 2- डॉ. अरविंद सिंह, निदेशक, डीडीई, एलएनएमयू


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.