दरभंगा: कोरोना महामारी का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. सभी इससे बचने के उपाय में लगे हुए हैं. जिसको लेकर सरकार ने भी पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है. जिला प्रशासन भी इससे कैसे निजात मिले, इसकी रोकथाम के लिए दिन रात लगे हुए हैं. इस बीच शब ए बारात के मौके पर लोगों ने रातभर जगकर देश की सलामती की दुआ मांगी.
मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ
दरअसल सब-ए-बारात मुस्लिम समाज का ऐसा त्योहार है जिसे लोग पूरी श्रद्धा से मनाते हैं. इस दौरान हर तरफ चहल पहल रहती है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ अलग देखने को मिला. लोग अपने साथ-साथ मुल्क की सलामती के लिए घरों से ही इबादत करते रहे. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस रात दिल से जो दुआ मांगी जाती है, वह दुआ कुबूल होती है.
अल्लाह से मांगी कोरोना वायरस से निजात
लोगों का कहना है कि इस बार हमने अपने घरों मे इबादत कर अल्लाह से दुआ मांगी है कि अल्लाह सभी परेशानियों को दूर करें. उन्होंने कहा कि अल्लाह पर भरोसा है वो कोरोना जैसी महामारी से हमें निजात दिलाएंगे. इस वर्ष हम लोग लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही इबादत की है और रब को राजी करने की कोशिश की है.