दरभंगा: स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के भीतर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले आरपीएफ और जीआरपी के लोग लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दोनों विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से हर दिन भोजन का कैंप चलाया जा रहा है. इनमें बड़ी संख्या में गरीब लोग आकर खाना खाते हैं.
राशन से लेकर खाना बनाने और खिलाने तक का काम आरपीएफ और जीआरपी के जवान और अधिकारी ही करते हैं.
पूरे लॉकडाउन के दौरान चलता रहेगा कैंप
आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च से लगातार ये कैंप चल रहा है. इसमें स्टेशन पर रहने वाले भिखारी, रिक्शा-ठेला चलाने वाले लोग, आसपास की बस्तियों के गरीब. वैसे व्यक्ति जो लॉकडाउन की वजह से दरभंगा में फंस गए हैं और जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं वे यहां आकर खाना खाते हैं. हर दिन 80 से लेकर 100 लोगों को यहां भोजन कराया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक ये कैंप भी चलता रहेगा.
कई संगठन कर रहे हैं मदद
कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से गरीबों के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ गई है. ऐसे लोगों के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अलावा कई स्वयंसेवी संगठन मददगार बन कर सामने आए हैं. उनकी ओर से गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन और राशन का इंतजाम किया जा रहा है.