दरभंगाः जिले के नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया, जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ ही भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.
गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार लेना जरूरी
जिलाधिकारी ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और अपने स्तर से कई दिशा निर्देश भी दिए. यहां लगे स्टॉल में लोगों को कुपोषण से बचाव के बारे में बताया गया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में होने वाले कुपोषण से उन्हें बचाने के लिए गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. बच्चों को जन्म से लेकर 2 साल तक स्तनपान कराना चाहिए और 6 महीने बाद ऊपरी आहार देना जरूरी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा पौष्टिक आहार
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि मेले में विभिन्न पौष्टिक आहार संबंधित जानकारियां देने के लिए अलग-अलग विभागों ने स्टॉल लगाए हैं. सम्मानित प्रतिनिधियों को बुलाकर मेले के माध्यम से मॉल न्यूट्रिशन की रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पौष्टिक आहार दिया जाएगा. इससे बच्चों में मॉल न्यूट्रिशन की शिकायत नहीं होगी.