दरभंगा: जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा निर्देशित 'कैच द रन' कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा विदेह युवा क्लब के तत्वावधान में जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मानव संस्कार के सचिव मुकेश कुमार झा ने अपने संबोधन में जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ, ताजा पानी एक सीमित संसाधन है. दुनिया में मीठे पानी की सीमित आपूर्ति हमारे सबसे कीमती संसाधनों में से एक बन रही है.
"पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. इसके बिना, हम में से कई बीमार हो जाते हैं और यहां तक कि मौत भी हो जाती है. पृथ्वी का लगभग 70% हिस्सा पानी से बना है, इसके बावजूद दुनिया के कई हिस्सों में साफ पानी की कमी है. इसलिए पानी का संरक्षण महत्वपूर्ण है. जल संपूर्ण विश्व में मानव, पशु, पक्षी और प्रकृति के लिए बहुत ही आवश्यक है. जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है. अगर जल सुरक्षित है, तो हमारा कल भी सुरक्षित है"- मुकेश कुमार झा, सचिव
ये भी पढ़ें: महिला दवा व्यवसायी हत्याकांड: चार आरोपी गिरफ्तार, SP बोले- प्रोफेशनल शूटर्स ने मारी गोली
पानी पर निर्भर है आजीविका
वहीं, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मानव संस्कार के अध्यक्ष मणिकांत ठाकुर ने कहा कि पानी का संरक्षण करने का अर्थ है कि हमें पानी की आपूर्ति का बुद्धिमानी से उपयोग करना और जिम्मेदार होना. जैसा कि प्रत्येक व्यक्ति की आजीविका पानी पर निर्भर करता है, हमें सीखना चाहिए कि पानी की हमारी सीमित आपूर्ति को कैसे शुद्ध रखें और प्रदूषण से मुक्त रखें. हमारी जल आपूर्ति को सुरक्षित और शुद्ध रखने से आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की रक्षा होगी.