ETV Bharat / state

'मुसलमान सिर्फ BJP के डर से लालटेन को वोट देते हैं', प्रशांत किशोर ने खोली RJD के समाजवाद की पोल - ईटीवी भारत न्यूज

Prashant Kishor : दरभंगा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव के समाजवाद की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान लालटेन को वोट दे रहे हैं, तो साफ है कि भाजपा के डर से ऐसा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 10:15 PM IST

प्रशांत किशोर का संबोधन

दरभंगा : बिहार में हाल ही में जारी आरजेडी के एक पोस्टर में लालू यादव को समाजवाद का सही उत्तराधिकारी बताया गया. अब इस पर राजनीतिक गलियारों में खूब बयानबाजी शुरू हो गई. वहीं आरजेडी के इस दावे की पोल खोलते हुए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने दरभंगा के केवटी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम नहीं कह रहे हैं कि कौन किससे डरा रहा है. हमने कहा कि लोग वोट इन चार आधार पर करते हैं.

"मुस्लिम समाज के लोग जो लालू यादव को वोट देते हैं, वो सबको मालूम है कि ये वोट विकास के लिए देते हैं, सरकार में भागीदारी के लिए देते हैं या भाजपा के डर से देते हैं. क्योंकि विकास तो उन्हें मिला नहीं है. सरकार में भागीदारी भी तो नहीं मिली है. ऐसे में बच गया सिर्फ भाजपा का डर, साफ है कि भाजपा के डर से मुसलमान लालटेन को वोट देते हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'लालटेन को वोट देनें की नहीं दिख रही कोई वजह' : प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों की हालत इस राज्य में दलितों के बाद सबसे ज्यादा खराब है. फिर भी अगर मुसलमान लालटेन को वोट देते हैं तो उसकी और कोई वजह तो दिख नहीं रही है. उन्होंने ने कहा कि आपके गांव में सड़क तो बन नहीं गई, इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव हैं. आपके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था तो हुई नहीं है, तो स्वास्थ्य मंत्री भी तेजस्वी यादव हैं.

'सिर्फ बीजेपी के डर से मुसलमान दे रहे आरजेडी को वोट' : प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके गांव की नाली-गली की व्यवस्था तो हुई नहीं है. ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी यादव हैं. फिर भी अगर इन सारी परेशानियों के बावजूद आप तेजस्वी यादव को वोट दे रहे हैं, तो क्या वजह है ये तो आप ही बता सकते हैं. क्योंकि हमारी जो समझ है वो तो यही कहती है कि आप भाजपा के डर से लालटेन को वोट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जन सुराज अभियान से जुड़ीं, सांसदी लड़ने के लगने लगे कयास

प्रशांत किशोर का संबोधन

दरभंगा : बिहार में हाल ही में जारी आरजेडी के एक पोस्टर में लालू यादव को समाजवाद का सही उत्तराधिकारी बताया गया. अब इस पर राजनीतिक गलियारों में खूब बयानबाजी शुरू हो गई. वहीं आरजेडी के इस दावे की पोल खोलते हुए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने दरभंगा के केवटी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम नहीं कह रहे हैं कि कौन किससे डरा रहा है. हमने कहा कि लोग वोट इन चार आधार पर करते हैं.

"मुस्लिम समाज के लोग जो लालू यादव को वोट देते हैं, वो सबको मालूम है कि ये वोट विकास के लिए देते हैं, सरकार में भागीदारी के लिए देते हैं या भाजपा के डर से देते हैं. क्योंकि विकास तो उन्हें मिला नहीं है. सरकार में भागीदारी भी तो नहीं मिली है. ऐसे में बच गया सिर्फ भाजपा का डर, साफ है कि भाजपा के डर से मुसलमान लालटेन को वोट देते हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'लालटेन को वोट देनें की नहीं दिख रही कोई वजह' : प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों की हालत इस राज्य में दलितों के बाद सबसे ज्यादा खराब है. फिर भी अगर मुसलमान लालटेन को वोट देते हैं तो उसकी और कोई वजह तो दिख नहीं रही है. उन्होंने ने कहा कि आपके गांव में सड़क तो बन नहीं गई, इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव हैं. आपके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था तो हुई नहीं है, तो स्वास्थ्य मंत्री भी तेजस्वी यादव हैं.

'सिर्फ बीजेपी के डर से मुसलमान दे रहे आरजेडी को वोट' : प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके गांव की नाली-गली की व्यवस्था तो हुई नहीं है. ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी यादव हैं. फिर भी अगर इन सारी परेशानियों के बावजूद आप तेजस्वी यादव को वोट दे रहे हैं, तो क्या वजह है ये तो आप ही बता सकते हैं. क्योंकि हमारी जो समझ है वो तो यही कहती है कि आप भाजपा के डर से लालटेन को वोट दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जन सुराज अभियान से जुड़ीं, सांसदी लड़ने के लगने लगे कयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.