ETV Bharat / state

सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई, 475 लोगों पर लगाया गया जुर्माना

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 11:27 AM IST

नगर निगम ने कचरा फेंकने और सड़क बाधित करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया है. बता दें कि कुल 475 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है.

कचरा फेंकने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कचरा फेंकने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दरभंगा: नगर निगम ने सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों और भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क को बाधित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 475 दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है. ऐसे लोगों को नगर निगम ने हिदायत दी है कि आगे अगर नहीं सुधरा तो एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.
सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.

इसे भी पढ़ें: ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का डीप्टी CM रेणु देवी ने किया अनावरण

24 घंटे के भीतर कूड़ा-कचरा हटाने की नोटिस
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि ऐसे सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को 24 घंटे के भीतर सड़क पर से कूड़ा-कचरा और भवन निर्माण सामग्री हटाने की नोटिस दी गई थी. इसके बावजूद ये दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालक सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने और भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क बाधित करने से बाज नहीं आ रहे थे. इसलिए ऐसे 310 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया जो सड़क पर अपनी दुकान के आगे कूड़ा-कचरा फेंकते हैं. इसके अलावा 45 वैसे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है जो भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क को बाधित कर रहे हैं. साथ ही 120 वैसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया है जिन्होंने सड़क पर प्लास्टिक जैसे कचरे को फेंक गंदगी फैलाई है. इन सभी पर 2 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बोले रामसूरत राय- हम शराब नहीं बेचते हैं दूध, तेजस्वी जेल जाकर अपने पिता से लें जानकारी

लोगों को किया जा रहा चिन्हित
नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों और निर्माण सामग्री रखकर जाम करने वाले दूसरे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुर्माने के बावजूद अगर ये लोग नहीं सुधरते हैं तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. नगर निगम के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने शहर के लोगों से इसे साफ-सुथरा रखने की अपील की है.

सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.
सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.

दरभंगा: नगर निगम ने सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों और भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क को बाधित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 475 दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है. ऐसे लोगों को नगर निगम ने हिदायत दी है कि आगे अगर नहीं सुधरा तो एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.
सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.

इसे भी पढ़ें: ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का डीप्टी CM रेणु देवी ने किया अनावरण

24 घंटे के भीतर कूड़ा-कचरा हटाने की नोटिस
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि ऐसे सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को 24 घंटे के भीतर सड़क पर से कूड़ा-कचरा और भवन निर्माण सामग्री हटाने की नोटिस दी गई थी. इसके बावजूद ये दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालक सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने और भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क बाधित करने से बाज नहीं आ रहे थे. इसलिए ऐसे 310 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया जो सड़क पर अपनी दुकान के आगे कूड़ा-कचरा फेंकते हैं. इसके अलावा 45 वैसे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है जो भवन निर्माण सामग्री रखकर सड़क को बाधित कर रहे हैं. साथ ही 120 वैसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया है जिन्होंने सड़क पर प्लास्टिक जैसे कचरे को फेंक गंदगी फैलाई है. इन सभी पर 2 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बोले रामसूरत राय- हम शराब नहीं बेचते हैं दूध, तेजस्वी जेल जाकर अपने पिता से लें जानकारी

लोगों को किया जा रहा चिन्हित
नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों और निर्माण सामग्री रखकर जाम करने वाले दूसरे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुर्माने के बावजूद अगर ये लोग नहीं सुधरते हैं तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. नगर निगम के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने शहर के लोगों से इसे साफ-सुथरा रखने की अपील की है.

सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.
सड़क पर पड़ा हुआ कचरा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.