दरभंगा: बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसीन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मोहन मिश्र के निधन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया. सांसद ने कहा उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हो गया. उन्होंने कहा कि उनका निधन चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: 'तेजस' बनाने वाले पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन
कालाजार के इलाज के लिए उनका योगदान सदैव रहेगा अविस्मरणीय
सांसद ने कहा कि कालाजार के इलाज के लिए उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. उनके द्वारा की गई रिसर्च आज आम लोगों के लिए संजीवनी के रूप में मौजूद है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कालाजार से हजारों लोग समय से पूर्व मौत के गाल में समाहित हो जाते थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 2014 में उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान "पद्म श्री" से सम्मानित किया गया.
डॉ. मोहन मिश्र का रिसर्च लोगों के लिए संजीवनी के रूप में रहेगा मौजूद
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि समस्त मिथिलावासी सहित सम्पूर्ण देशवासी 'पद्म श्री' डॉ. मोहन मिश्र के जीवन से सदैव प्रेरित होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिलावासियों के लिए वे सिर्फ डॉक्टर नहीं अपितु भगवान तुल्य थे. उन्होंने कहा कि ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को वियोग सहन करने की शक्ति दें.