दरभंगा: ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत 3.75 किलोमीटर लम्बे सड़क एनएच 57 से कांटी और 1.75 किलोमीटर लम्बे सड़क एनएच 57 खरथुआ से खुटवारा मोड़ का सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 2 के तहत लगभग 1 करोड़ 76 लाख की लागत से इस 3.75 किमी लंबे सड़क और लगभग 97 लाख की लागत से और 1.75 किमी लम्बे सड़क का निर्माण होगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि दोनों सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोग कम समय मे मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाजनक आवागमन हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 में ऐतिहासिक कार्य होगा.
फेज 3 में कोई सड़क नहीं छूटेगा!
'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 में दरभंगा का कोई भी महत्वपूर्ण और मुख्य ग्रामीण सड़क नहीं छूटेगा. ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 को कैबिनेट मंजूरी पूर्व में ही दी जा चूकी है. फेज 3 में सड़कों की गुणवत्ता बढ़ने के साथ-साथ लम्बाई भी बढ़ेगी, जिससे कई गांव आपस में जुड़ जाएंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़को कारण ग्रामीण क्षेत्रों से प्रखंड और जिला मुख्यालयों, बाजारों, विद्यालयों, और अस्पतालों तक आवाजाही आसान हो रही है.'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद
ये भी पढ़ें - बिहार के 300 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, मंगल पांडे ने बताया पूरा रोडमैप
सम्पूर्ण देश का ऐतिहासिक विकास
'प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश का ऐतिहासिक विकास हो रहा है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ आम लोगों के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है. वहीं, मिथिला के केंद्र दरभंगा में मोदी सरकार द्वारा एम्स, एयरपोर्ट, आरओबी, रेलवे विद्युतीकरण और दोहरीकरण, आईटी पार्क, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित कई सौगातें दी है. वहीं, मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व गुरु बनकर 21वीं सदी में विश्व का नेतृत्व करेगा.'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद