ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने 148 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण - दरभंगा में परियोजनाओं का लोकार्पण

दरभंगा में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने 148 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेलवे ने ऐतिहासिक कार्य किया है.

darbhanga
सांसद गोपाल जी ठाकुर
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:17 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 148 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में तेज गति से रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

किसान रेल का परिचालन
सांसद ने कहा कि यात्री सुविधा के साथ किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में भारतीय रेल ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए किसान रेल का परिचालन गया. जिससे किसानों की उपज को अच्छी परिवहन सेवा मिल रही है और इसका विस्तार जारी है.

रेलवे ने किया ऐतिहासिक कार्य
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे ने ऐतिहासिक कार्य किया है. रेलवे से जुड़े सभी लोगों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए लाखों श्रमिक, विद्यार्थी, तीर्थयात्री सहित अन्य फंसे हुए लोगों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया है.

जल्द किया जाएगा टेंडर
सांसद ने कहा कि दरभंगा में स्वीकृत 10 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) में से 3 का जीएडी अनुमोदित हो गया है. जिस पर आगे का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) की ओर से किया जाना है. जल्द ही उसका टेंडर किया जाएगा और उसके उपरांत कार्य तेजी से शुरू होगा.

आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि शेष बचे हुए 7 आरओबी का जीएडी जल्द अनुमोदित होगा और दरभंगा के सभी आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. बता दें इन निर्माण कार्यों के लिए दरभंगा सांसद लगातार रेलवे और बीआरपीएनएनएल के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में बने हुए हैं. जिस कारण दोनों विभाग इन निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूरी तत्परता और प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं.


प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण
सांसद ने कहा कि कोसी पर बने रेल पुल का नामकरण श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर किया जाए. उन्होंने मिथिला क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मैथिली में उद्बोधन पुनः शुरू करने और प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण के करने, रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण, स्टेशनों पर नए भवन, प्रतीक्षालय और यात्री सुविधा के लिए अन्य कार्य के ससमय पूर्ण किये जाने पर संतोष व्यक्त किया और रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

वार्फ एरिया का उद्घाटन
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 135 करोड़ की लागत से दरभंगा-थलवारा रेलखंड के दोहरीकरण, लहेरियासराय स्टेशन पर 6 करोड़ की लागत से बने नए भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या 1 और 2, थलवारा स्टेशन पर 5 करोड़ की लागत से बने नए स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफॉर्म, लहेरियासराय स्टेशन पर 2 करोड़ की लागत से लहेरियासराय माल गोदाम में नया वार्फ एरिया का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
सांसद ने रेलवे में यात्री सुविधा के लिए विभिन्न परियोजना में करोड़ों की राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का दरभंगावासी सहित समस्त मिथिलावासियों के तरफ से आभार व्यक्त किया.

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 148 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में तेज गति से रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

किसान रेल का परिचालन
सांसद ने कहा कि यात्री सुविधा के साथ किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में भारतीय रेल ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए किसान रेल का परिचालन गया. जिससे किसानों की उपज को अच्छी परिवहन सेवा मिल रही है और इसका विस्तार जारी है.

रेलवे ने किया ऐतिहासिक कार्य
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे ने ऐतिहासिक कार्य किया है. रेलवे से जुड़े सभी लोगों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए लाखों श्रमिक, विद्यार्थी, तीर्थयात्री सहित अन्य फंसे हुए लोगों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया है.

जल्द किया जाएगा टेंडर
सांसद ने कहा कि दरभंगा में स्वीकृत 10 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) में से 3 का जीएडी अनुमोदित हो गया है. जिस पर आगे का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) की ओर से किया जाना है. जल्द ही उसका टेंडर किया जाएगा और उसके उपरांत कार्य तेजी से शुरू होगा.

आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि शेष बचे हुए 7 आरओबी का जीएडी जल्द अनुमोदित होगा और दरभंगा के सभी आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. बता दें इन निर्माण कार्यों के लिए दरभंगा सांसद लगातार रेलवे और बीआरपीएनएनएल के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में बने हुए हैं. जिस कारण दोनों विभाग इन निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूरी तत्परता और प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं.


प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण
सांसद ने कहा कि कोसी पर बने रेल पुल का नामकरण श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर किया जाए. उन्होंने मिथिला क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मैथिली में उद्बोधन पुनः शुरू करने और प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण के करने, रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण, स्टेशनों पर नए भवन, प्रतीक्षालय और यात्री सुविधा के लिए अन्य कार्य के ससमय पूर्ण किये जाने पर संतोष व्यक्त किया और रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

वार्फ एरिया का उद्घाटन
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 135 करोड़ की लागत से दरभंगा-थलवारा रेलखंड के दोहरीकरण, लहेरियासराय स्टेशन पर 6 करोड़ की लागत से बने नए भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या 1 और 2, थलवारा स्टेशन पर 5 करोड़ की लागत से बने नए स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफॉर्म, लहेरियासराय स्टेशन पर 2 करोड़ की लागत से लहेरियासराय माल गोदाम में नया वार्फ एरिया का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
सांसद ने रेलवे में यात्री सुविधा के लिए विभिन्न परियोजना में करोड़ों की राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का दरभंगावासी सहित समस्त मिथिलावासियों के तरफ से आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.