दरभंगाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आजमनगर के मकान में हुए भीषण विस्फोट मामले में बीजेपी नगर विधायक संजय सरावगी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. विधायक ने पटाखे से विस्फोट होने के पुलिस के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पटाखे से मकान के परखच्चे नहीं उड़ते हैं.
'क्यों रखा था बड़ी मात्रा में विस्फोटक'
नगर विधायक ने कहा कि पटाखों के अवैध कारोबारी के घर में विस्फोट हुआ है. लेकिन फिलहाल पटाखे रखने की कोई वजह नहीं थी. दिवाली-छठ को बीते और आने में भी अभी 6 महीने हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को ये पता लगाना चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में घर में विस्फोटक क्यों रखा हुआ था.
आतंकी संगठन का रह चुका है गढ़- सरावगी
संजय सरावगी ने कहा कि मिथिलांचल खासतौर पर दरभंगा खतरनाक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रह चुका है. यहां से बड़े आतंकियों और आतंकी घटनाओं के तार जुड़े थे. इसलिए इस विस्फोट को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस इसे सुतली बम का विस्फोट मान रही है. लेकिन पटाखे से इतना बड़ा विस्फोट नहीं होता है.