दरभंगा: जिले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने चार सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया. इस दौरान मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके साथ ही स्थाई समाधान की मांगों के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया.
उन्होंने लहेरियासराय चट्टी गुमटी पर स्थाई जाम से निजात, चट्टी गुमटी के आसपास के रोड की मरम्मी और चौड़ीकरण, सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक गुमटी पर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति सहित 4 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
चार सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि लहेरियासराय रेलवे ओवरब्रिज सिर्फ एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है. पिछले कुछ वर्षों से यहां के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय इसे चुनावी मुद्दा बनाते है और चुनाव जितने के बाद इसे भूल जाते हैं. इसके चलते कई सालों से सिर्फ और सिर्फ ओवरब्रिज का एक मुद्दा बनकर रह गया है. वहीं उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण रोजाना जाम लगता है.
मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन
अभिषेक कुमार झा ने कहा कि विगत कुछ सालों से जब मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस मुद्दे पर बात करते हैं तो हमारे जनप्रतिनिधि इस और थोड़ा भी ध्यान नहीं देते हैं. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से विधायक, सांसद और राज्य सरकार से पूछना चाहते है कि इसके निर्माण में अड़चन कहां आ रही है. साथ ही कहा कि अगर समय रहते ओवरब्रिज निर्माण और स्थाई समाधान नहीं किया जाता है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.