दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एम्स निर्माण (AIIMS Construction In Darbhanga) की घोषणा के पांच साल बाद भी शिलान्यास तक नहीं हुआ. ऐसे में सरकार को निंद्रा से जगाने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एक अनोखे अंदाज में मुहिम छेड़ा है. राम मंदिर निर्माण के तर्ज पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) के सदस्य एम्स निर्माण के लिए घर-घर जाकर एक ईंट की मांग रहे हैं. जिससे एम्स निर्माण के तरफ सरकार का ध्यान जाए और जल्द से जल्द एम्स निर्माण का काम शुरू हो सके.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: एम्स निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण पर बैठक, कई जगह से निर्मित भवनों को तोड़ना होगा
दरअसल दरभंगा एम्स का निर्माण दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Darbhanga Medical College and Hospital) के कैम्पस में बनना तय हुआ है. इसके लिए तकरीबन 200 एकड़ जमीन भी देने की स्वीकृति मिल गई है. एम्स निर्माण के स्थल के निरीक्षण के लिए केंद्र से कई टीम जा चुकी है. इसके साथ ही कई बैठक भी की जा चुकी है. वहीं युवाओं की टोली एम्स निर्माण को लेकर 'घर-घर से ईंट लाएंगे दरभंगा में एम्स बनाएंगे' नारों के साथ घूमते नजर आए.
ये भी पढ़ें: 'दरभंगा AIIMS को लेकर मिथिलांचल ही नहीं, नेपाल में भी खुशी की लहर'
लम्बे समय के बाद पिछले तकरीबन चार दिन पहले ही बिहार सरकार ने इस जमीन पर मिट्टी भराई की स्वीकृति भी दी है. लेकिन लेट-लतीफी के कारण अब तक जमीन पर कोइ काम होता नहीं दिखाई देने से लोगों की नाराजगी बढ़ गई है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के इस मुहिम में आम लोगो का भी पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है. ईंट मांगने के समय परिवारवालों को पूरी बात भी बताई जा रही है. आखिर उन्हें यह सब क्यों करना पड़ रहा है.
'जल्द से जल्द दरभंगा में एम्स का निर्माण हो इसके लिए तन-मन-धन से युवाओं के साथ खड़े है. साथ ही सरकार को अपने घोषणा की याद दिलाते हुए एम्स निर्माण जल्द कराने के लिए सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.' -राजेश कुमार झा, स्थानीय
इस अभियान की शुरुआत करने वाले अभिषेक कुमार ने बताया की सरकार को जगाने के लिए बड़े पैमाने पर यह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे एम्स निर्माण काम में न सिर्फ सरकार तेजी लाए बल्कि जमीनी स्तर पर भी निर्माण कार्य शुरी हो सके. इस मुहिम में आम लोगों से भी आगे आने की अपील की जा रही है. जिससे निर्माण कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 8 सितंबर तक एम्स निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराती है, तो वे लोग खुद आम लोगों के सहयोग से एम्स निर्माण का शिलान्यास करेंगे.
'सरकार को जगाने के लिए जिले के हर प्रखंडों में हमलोग घर-घर जा कर लोगों का न सिर्फ समर्थन जुटा रहे हैं, बल्कि एक-एक ईंट की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही जगह-जगह ईंट इकट्ठा भी कर रहे हैं. साथ ही ईंट मांगते समय परिवारवालों को पूरी जानकारी भी देने का काम कर रहे है. दरभंगा एम्स को सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाकर सरकार वोट लेने के लिए धीमी चाल में अपने फायदे के लिए काम कर रही है.' -अभिषेक कुमार झा, सदस्य, मिथिला स्टूडेंट यूनियन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट सत्र में ही की थी. इस नए एम्स को चार वर्ष में पूरे कर लेने की बात कही गई थी. लेकिन तकरीबन 5 साल बीत जाने के बाद भी एम्स निर्माण की बात दूर, अबतक निर्माण स्थल पर शिलान्यास तक नहीं किया गया है. जिससे दरभंगा के लोगों मे काफी आक्रोश है.
बता दें कि दरभंगा में एम्स निर्माण में देरी को लेकर 22 जुलाई को 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की थी. इस दौरान सांसद ने दरभंगा में बनने वाले एम्स निर्माण कार्य में हो रही देरी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया था. उन्होंने एम्स निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की थी. उन्होंने राज्य सरकार के माध्यम से प्रस्तावित स्थल पर लैंड में मिट्टीकरण, जलनिकासी की उचित व्यवस्था, एनएच 57 फोर लेन से कनेक्टिविटी आदि की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया था.