दरभंगा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने हैं. इससे ठीक पहले बिहार सरकार (Bihar government) के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद गांवों में सीसीटीवी (CCTV)और स्ट्रीट लाइट (Street Lights) लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने में जुटे उम्मीदवार, पैसे बांटते निवर्तमान मुखिया की तस्वीर वायरल
सम्राट चौधरी ने कहा कि गांवों में कचरा प्रबंधन की योजना की शुरुआत की जाएगी. जो लोग प्रखंड स्तर पर कचरा प्रबंधन संयंत्र लगाना चाहेंगे, उन्हें सरकार 15 लाख रुपये देगी. बता दें कि पंचायती राज मंत्री 2 दिन के दरभंगा दौरे पर हैं और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये घोषणाएं की हैं.
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत सरकार गांवों के विकास के लिए 4 हजार करोड़ रुपये देने जा रही है. साथ ही राज्य सरकार से 4 हजार 2 सौ करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इन पैसों से गांवों के विकास का पूरा पैकेज तैयार किया गया है जिसे पंचायत चुनाव के बाद शुरू कर दिया जाएगा.
"गांवों में खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा और अपराध की रोकथाम के लिए स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी लगाई जाएगी. जो भी अपराधी होंगे उनकी पहचान हो जाएगी और वे पकड़े जाएंगे. शहरों के बाद अब गांवों में भी कचरा प्रबंधन पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि गांवों को साफ-सुथरा बनाया जा सके. जो भी व्यक्ति प्रखंड में कचरा प्रबंधन का संयंत्र लगाएंगे उन्हें सरकार 15 लाख रुपये देगी."- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: प्रचार के दौरान साउंड बॉक्स के इस्तेमाल के लिए प्रत्याशियों को लेनी होगी अनुमति
बता दें कि बिहार में नगर निकाय क्षेत्रों में पहले से कचरा प्रबंधन की योजना चल रही है. इसके तहत सूखा और गीला कचरा उठाकर उससे कंपोस्ट बनाना और स्टॉल लगा कर उसे बेचना है. इससे शहरों को साफ-सुथरा बनाने और वहां कंपोस्ट से गार्डेनिंग को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि अधिकतर नगर निकायों में ये योजना या तो आधी-अधूरी शुरू हुई या फिर बीच में ही दम तोड़ चुकी है.
बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) भी लागू हो गई है. 11 चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे.
मतदान के दौरान वोटरों को लुभाने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई होगी. मतदाताओं को वाहन से लाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. आयोग पंचायत चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को लेकर भी सख्त है. किसी भी उम्मीदवार द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जाएगी और ना ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार को अपने कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने से रोकना होगा. इन आदेशों का पालन सभी उम्मीदवारों को करना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश, पुलिस मुख्यालय ने लगायी रोक!
यह भी पढ़ें- लखीसराय में दो वाहनों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी