दरभंगा: जिले में तेज हवा चलने से एक बार फिर अगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं. अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर उदय पंचायत के अधलोआम गांव में रविवार को अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. वहीं, इस घटना में 3 मवेशी भी जल कर मर गए.
पीड़ित मंगल यादव ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस अगलगी में उसका घर सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. खूंटे से बंधे पशुओं के जलकर मर जाने का बहुत अफसोस हो रहा है. वहीं, एक पंपसेट भी जल कर खाक हो गया. आग लगने की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भेजी गई. लेकिन समय पर वो भी नहीं पहुंच सके. जिससे की आग पर काबू पाया जाता है. वहीं, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.
जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार
इसके अलवा मंगल यादव ने बताया कि घर में रखे सारे अनाज जल जाने से खाने के लाले पड़ गए है. वहीं, खुली आसमान के नीचे रात बितानी पड़ेगी. जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है लेकिन अभी कुछ मिला नहीं है.