दरभंगा: बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिर भी लोग सुरक्षा के उपाय को ना अपनाकर लापरवाही बरत रहे हैं. जिसको देखते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी (Darbhanga DM ) के आदेश के बाद पूरे जिले में संक्रमण पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कोरोना गाइलाइन का पालन कराया जा रहा है. साथ ही नियमों को तोड़ने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : वैशाली में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश रौशन ने पूरे जिले में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है. उसी आदेश के आलोक में रविवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता शार्दुल हसन खां ने कर्पूरी चौक पर मास्क चैकिंग अभियान चलाया. साथ ही मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को आर्थिक दंड देते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.
'संक्रमण पर काबू पाने के लिए हमलोग सड़कों पर उतर कर जगह जगह मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं. साथ ही लोगों को समझाकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं, जो लोग नहीं मान रहे हैं उनसे आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरे लोग सुरक्षित रह पाएंगे. अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए मास्क बहुत ही जरूरी है.' :- शार्दुल हसन खां, भूमि सुधार उपसमाहर्ता
ये भी पढ़ें:bihar man 11 Corona Vaccines : 'अमृत' मान लगवाया 11 बार कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग हैरान
दरभंगा में मास्क चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे भूमि सुधार उप समाहर्ता शार्दुल हसन खां ने कहा कि देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का दर बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश पर सख्त कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि, लोगों को जागरूता लाने हेतु ग्रामीण इलाकों में प्रखंड विकास पदाधिकारी औक शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP