ETV Bharat / state

'किसानों को पीएम के खिलाफ भड़का रहा विपक्ष, किसानों में लोकप्रिय हो रही मोदी सरकार'

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:38 PM IST

मंगल पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को उनका अनाज मंडी के अलावा दूसरी जगहों पर भी बेचने की छूट दे दी है. साथ ही किसानों के अनाज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. इसलिए विपक्ष परेशान है.

Mangal Pandey
Mangal Pandey

दरभंगा: बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने किसान आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं. दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में किसान चौपाल सह कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों में लगातार लोकप्रिय हो रही है. इसलिए विपक्ष परेशान है.

'नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को उनका अनाज मंडी के अलावा दूसरी जगहों पर भी बेचने की छूट दे दी है. साथ ही किसानों के अनाज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. फसल लगाने से लेकर उसे बेचने तक की व्यवस्था मोदी सरकार कर रही है. इससे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद खुश हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें एनडीए को मिली है. एनडीए सरकार की इसी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष किसान आंदोलन करवा रहा है' मंगल पांडेय, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: 'नीतीश को BJP का क्रिसमस गिफ्ट: क्या अरुणाचल प्रदेश झांकी है? बिहार बाकी है!'

वहीं, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आज देश के 8 हजार किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर जाले विधानसभा क्षेत्र में भी जगह-जगह किसान इकट्ठे हुए थे और नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र के किसानों और कार्यकर्ताओं को आज सम्मानित किया गया है.

दरभंगा: बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने किसान आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं. दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में किसान चौपाल सह कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों में लगातार लोकप्रिय हो रही है. इसलिए विपक्ष परेशान है.

'नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को उनका अनाज मंडी के अलावा दूसरी जगहों पर भी बेचने की छूट दे दी है. साथ ही किसानों के अनाज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. फसल लगाने से लेकर उसे बेचने तक की व्यवस्था मोदी सरकार कर रही है. इससे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद खुश हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें एनडीए को मिली है. एनडीए सरकार की इसी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष किसान आंदोलन करवा रहा है' मंगल पांडेय, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: 'नीतीश को BJP का क्रिसमस गिफ्ट: क्या अरुणाचल प्रदेश झांकी है? बिहार बाकी है!'

वहीं, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आज देश के 8 हजार किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर जाले विधानसभा क्षेत्र में भी जगह-जगह किसान इकट्ठे हुए थे और नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र के किसानों और कार्यकर्ताओं को आज सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.