ETV Bharat / state

दरभंगाः चक्रवाती तूफान में उखड़ा वर्षों पुराना पीपल का पेड़, चपेट में आने से पशुपालक की मौत - Cyclone Yaas

बिहार के दरभंगा में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) कहर बरपा रहा है. गौड़ाबौराम प्रखंड के विष्णुपुर गांव में तूफान से वर्षों पुराना पीपल का पेड़ उखड़ गया. इसकी चपेट में आने से एक पशुपालक की मौत हो गई.

तूफान में गिरा वर्षों पुराना पीपल
तूफान में गिरा वर्षों पुराना पीपल
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:46 AM IST

दरभंगाः चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का कहर गौड़ाबौराम प्रखंड के विष्णुपुर गांव में देखने को मिला, जहां मध्य विद्यालय विष्णुपुर घाट परिसर में लगे पीपल का पेड़ उखड़ गया. पीपल पेड़ की चपेट में आने से पशुपालक बुचाय यादव की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ेंः यास का असर: गया के कोविड अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों के परिजनों को हो रही है दिक्कत

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिन के करीब 10 बजे बुचाय यादव अपने मवेशी के लिए चारा लाने गया था. उसी क्रम में तेज हवा के प्रभाव को पीपल को पेड़ झेल नहीं पाया और उखड़ गया.

इसी पेड़ की चपेट में आने से बुचाय गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे बिरौल अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सड़कें सूनी, घरों में दुबके लोग

पीड़ित परिवार को 4 लाख की सहायता
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

दरभंगाः चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का कहर गौड़ाबौराम प्रखंड के विष्णुपुर गांव में देखने को मिला, जहां मध्य विद्यालय विष्णुपुर घाट परिसर में लगे पीपल का पेड़ उखड़ गया. पीपल पेड़ की चपेट में आने से पशुपालक बुचाय यादव की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ेंः यास का असर: गया के कोविड अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों के परिजनों को हो रही है दिक्कत

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिन के करीब 10 बजे बुचाय यादव अपने मवेशी के लिए चारा लाने गया था. उसी क्रम में तेज हवा के प्रभाव को पीपल को पेड़ झेल नहीं पाया और उखड़ गया.

इसी पेड़ की चपेट में आने से बुचाय गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे बिरौल अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सड़कें सूनी, घरों में दुबके लोग

पीड़ित परिवार को 4 लाख की सहायता
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.