ETV Bharat / state

दरभंगा सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी ने CM नीतीश से अपील कर CBI जांच की मांग की - darbhanga gold loot case main accused surrender

दरभंगा सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. हालांकि उसने सरेंडर करने से पहले एक वीडियो जारी कर अपने आप को इस लूटकांड से अनभिज्ञ बताया है. साथ ही उसने सीएम नीतीश कुमार से मामले की सीबीआई जांच करवाने की अपील की है. हालांकि पुलिस की ओर से भी एक वीडियो जारी की गई है.

main accused in the Darbhanga gold robbery case demand CBI inquiry
main accused in the Darbhanga gold robbery case demand CBI inquiry
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 5:21 PM IST

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में 9 दिसंबर को दिनदहाड़े पांच करोड़ से ऊपर की सोने की लूट हुई. इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टी दरभंगा के एसपी बाबू राम ने की. हालांकि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने से पहले मनीष सहनी ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो अपने आप को इस मामले में निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

आरोपी मनीष सहनी की ओर से जारी वीडियो में उसने कहा है कि वो दरभंगा लूटकांड में शामिल नहीं था. उसे फंसाया जा रहा है. साथ ही उसने कहा कि इस मामले में 6 निर्दोष लड़कों को भी पकड़ा गया है. इसलिए उसने सीएम नीतीश कुमार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.

मनीष सहनी, आरोपी

पुलिस से बातचीत का वीडियो जारी
हालांकि इस मामले में थाने में मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से बातचीत का भी एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में पुलिस उससे लगातार लूट की घटना को लेकर सवाल पूछ रही है फिर भी वो अपने आप को निर्देष बता रहा है. साथ ही उसने वीडियो में कई युवकों का भी नाम ले रहा है. उसका कहना है कि जब वो अपने रिश्तेदार की शादी में गया था तो उसे इस घटना की जानकारी मिली थी लेकिन वो इससे अंजान बना रहा था.

पुलिस की ओर से जारी वीडियो

रिमांड पर लेने के लिए अदालत से अपील
सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी मनीष सहनी के सरेंडर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मनीष सहनी ने किसी दूसरे मामले में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लेने की अदालत में अपील करेगी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस मनीष सहनी से पूछताछ कर गुत्थी को सुलझाएगी. हालांकि पुलिस ने 7 अभियुक्तों को जेल भेजा है. उसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाले भूषण सहनी इनका ही रिश्तेदार है. 4 दिसंबर को मनीष सहनी भूषण सहनी के पास आया था. साथ ही लूट कांड की योजना को अंतिम रूपरेखा तैयार किया था. इस बात को भूषण सहनी और अन्य आरोपियों ने स्वीकार किया है.

'पुलिस को मिले साक्ष्य'
इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि मौके से हमें दूसरे साक्ष्य मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मनीष सहनी 4 दिसंबर के साथ 8 और 9 दिसंबर को भी दरभंगा आया था. लूट की घटना को अंजाम देकर घर पहुंचा था.

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में 9 दिसंबर को दिनदहाड़े पांच करोड़ से ऊपर की सोने की लूट हुई. इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टी दरभंगा के एसपी बाबू राम ने की. हालांकि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने से पहले मनीष सहनी ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो अपने आप को इस मामले में निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

आरोपी मनीष सहनी की ओर से जारी वीडियो में उसने कहा है कि वो दरभंगा लूटकांड में शामिल नहीं था. उसे फंसाया जा रहा है. साथ ही उसने कहा कि इस मामले में 6 निर्दोष लड़कों को भी पकड़ा गया है. इसलिए उसने सीएम नीतीश कुमार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.

मनीष सहनी, आरोपी

पुलिस से बातचीत का वीडियो जारी
हालांकि इस मामले में थाने में मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से बातचीत का भी एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में पुलिस उससे लगातार लूट की घटना को लेकर सवाल पूछ रही है फिर भी वो अपने आप को निर्देष बता रहा है. साथ ही उसने वीडियो में कई युवकों का भी नाम ले रहा है. उसका कहना है कि जब वो अपने रिश्तेदार की शादी में गया था तो उसे इस घटना की जानकारी मिली थी लेकिन वो इससे अंजान बना रहा था.

पुलिस की ओर से जारी वीडियो

रिमांड पर लेने के लिए अदालत से अपील
सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी मनीष सहनी के सरेंडर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मनीष सहनी ने किसी दूसरे मामले में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लेने की अदालत में अपील करेगी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस मनीष सहनी से पूछताछ कर गुत्थी को सुलझाएगी. हालांकि पुलिस ने 7 अभियुक्तों को जेल भेजा है. उसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाले भूषण सहनी इनका ही रिश्तेदार है. 4 दिसंबर को मनीष सहनी भूषण सहनी के पास आया था. साथ ही लूट कांड की योजना को अंतिम रूपरेखा तैयार किया था. इस बात को भूषण सहनी और अन्य आरोपियों ने स्वीकार किया है.

'पुलिस को मिले साक्ष्य'
इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि मौके से हमें दूसरे साक्ष्य मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मनीष सहनी 4 दिसंबर के साथ 8 और 9 दिसंबर को भी दरभंगा आया था. लूट की घटना को अंजाम देकर घर पहुंचा था.

Last Updated : Dec 17, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.