ETV Bharat / state

सांसद ने दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति को किया सम्मानित - गुरुग्राम से दरभंगा आने वाला बहादुर लड़की ज्योति

दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति को सांसद डॉ. आशोक कुमार यादव ने सम्मानित किया. सांसद ने उसे आर्थिक सहायता दी और कहा कि ज्योति को आगे बढ़ने में हर संभव मदद दी जाएगी.

madhubani mp dr. ashok yadav honored brave girl jyoti
सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने किया ज्योति को सम्मानित
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:22 PM IST

दरभंगा: लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बिठा कर दरभंगा लानेवाली बहादुर बेटी ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने ज्योति के गांव सिरहुल्ली जाकर उससे मुलाकात की. उन्होंने ज्योति को सम्मानित किया और उसे आर्थिक सहायता दी. सांसद ने ज्योति की हिम्मत और साहस की काफी प्रशंसा की.

इस मौके पर सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि ज्योति ने अपने गांव का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है. प्रतिभाएं गांवों में मिलती हैं. उसे निखार कर अगर अवसर दिया जाए तो वे दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्योति को आगे बढ़ने में हर संभव मदद दी जाएगी.

madhubani mp dr. ashok yadav honored brave girl jyoti
सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने ज्योति से की मुलाकात

ज्योति के साहस पर फिल्म बनाने की घोषणा
बता दें कि पहले भी ज्योति को कई मंत्री, विधायक और अन्य लोग सम्मानित कर चुके हैं. ज्योति के साहस पर फिल्म बनाने की भी घोषणा हो चुकी है. ज्योति को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रायल के लिए बुलाया है ताकि उसे विश्व स्तरीय साइक्लिंग खिलाड़ी बनने में मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें- बोली ज्योति- Thank you इवांका दीदी, रेस जीतने के बाद अमेरिका आऊंगी मिलने

बताया जा रहा है कि जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की बेटी ज्योति ने अपने पिता के लिए वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को अपने बेटों से भी नहीं होती. 13 साल की ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर तकरीबन 1300 किमी की दूरी तय कर उन्हें सकुशल घर ले आई. इस बहादुर लड़की की चर्चा हर जगह हो रही है. पिता मोहन पासवान भी अपनी बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दरभंगा: लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बिठा कर दरभंगा लानेवाली बहादुर बेटी ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने ज्योति के गांव सिरहुल्ली जाकर उससे मुलाकात की. उन्होंने ज्योति को सम्मानित किया और उसे आर्थिक सहायता दी. सांसद ने ज्योति की हिम्मत और साहस की काफी प्रशंसा की.

इस मौके पर सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि ज्योति ने अपने गांव का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है. प्रतिभाएं गांवों में मिलती हैं. उसे निखार कर अगर अवसर दिया जाए तो वे दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्योति को आगे बढ़ने में हर संभव मदद दी जाएगी.

madhubani mp dr. ashok yadav honored brave girl jyoti
सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने ज्योति से की मुलाकात

ज्योति के साहस पर फिल्म बनाने की घोषणा
बता दें कि पहले भी ज्योति को कई मंत्री, विधायक और अन्य लोग सम्मानित कर चुके हैं. ज्योति के साहस पर फिल्म बनाने की भी घोषणा हो चुकी है. ज्योति को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रायल के लिए बुलाया है ताकि उसे विश्व स्तरीय साइक्लिंग खिलाड़ी बनने में मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें- बोली ज्योति- Thank you इवांका दीदी, रेस जीतने के बाद अमेरिका आऊंगी मिलने

बताया जा रहा है कि जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की बेटी ज्योति ने अपने पिता के लिए वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को अपने बेटों से भी नहीं होती. 13 साल की ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर तकरीबन 1300 किमी की दूरी तय कर उन्हें सकुशल घर ले आई. इस बहादुर लड़की की चर्चा हर जगह हो रही है. पिता मोहन पासवान भी अपनी बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.