ETV Bharat / state

दरभंगा पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सड़क दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चे से की मुलाकात - बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकरमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

madan mohan jha
madan mohan jha
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:51 PM IST

दरभंगा: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा सोमवार को बेनीपुर प्रखंड के मकरमपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा से अपने गांव आने के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में अनाथ हुए रमेश चौधरी के पौत्र कृष्ण कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने उन्हें 25 हजार नगद आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया.

सड़क दुर्घटना में मौत
इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हम कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं. बता दें लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से आने के क्रम में यूपी में सड़क दुर्घटना में बच्चे के माता-पिता की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से यह अबोध बालक अनाथ हो चुका है. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृष्ण कुमार चौधरी के सम्पूर्ण जीवन-यापन और शिक्षा के प्रति हमेशा तैयार रहेगी.

darbhanga
बच्चे से बात करते मदन मोहन झा

एक लाख की आर्थिक सहायता
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हमारी पार्टी सदा से असहाय लोगों के साथ रही है. वहीं परशुराम सेवा ट्रस्ट ने भी इस बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है. सोमवार को ट्रस्ट के संरक्षक पप्पू चौधरी और टूनी सिंह ने उनके घर पहुंच कर उक्त राशि का किसान विकास पत्र उनके परिजनों को सौंपा. इस मौके पर सीताराम चौधरी, आदित्य नारायण झा, अमित कुमार शांडिल्य, राजीव झा, सुबोध चौधरी सहित भाड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

दरभंगा: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा सोमवार को बेनीपुर प्रखंड के मकरमपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा से अपने गांव आने के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में अनाथ हुए रमेश चौधरी के पौत्र कृष्ण कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने उन्हें 25 हजार नगद आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया.

सड़क दुर्घटना में मौत
इस दौरान डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हम कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं. बता दें लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से आने के क्रम में यूपी में सड़क दुर्घटना में बच्चे के माता-पिता की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से यह अबोध बालक अनाथ हो चुका है. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृष्ण कुमार चौधरी के सम्पूर्ण जीवन-यापन और शिक्षा के प्रति हमेशा तैयार रहेगी.

darbhanga
बच्चे से बात करते मदन मोहन झा

एक लाख की आर्थिक सहायता
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हमारी पार्टी सदा से असहाय लोगों के साथ रही है. वहीं परशुराम सेवा ट्रस्ट ने भी इस बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है. सोमवार को ट्रस्ट के संरक्षक पप्पू चौधरी और टूनी सिंह ने उनके घर पहुंच कर उक्त राशि का किसान विकास पत्र उनके परिजनों को सौंपा. इस मौके पर सीताराम चौधरी, आदित्य नारायण झा, अमित कुमार शांडिल्य, राजीव झा, सुबोध चौधरी सहित भाड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.