ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU में पहले चरण के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित, विजयी छात्रों ने मनाया जश्न - Students' Union first phase election

मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. साथ ही दोपहर होते-होते परिणाम आने लगे. दोपहर से ही कैंपस में जश्न का माहौल दिखने लगा. जीते हुए प्रत्याशियों को समर्थक छात्रों ने फूल माला पहनाकर मिठाई बांटते हुए विजय जुलूस निकाला.

दरभंगा
छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:01 PM IST

दरभंगा: जिले के ललित नारायण मिथिला विवि के प्रथम चरण में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. प्रथम चरण में एक दिसंबर को कॉलेजों और विवि मुख्यालय के पीजी संकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुए थे. विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में दो सौ मतगणना केंद्र बनाए गए थे.

मिठाई बांटते हुए निकाला विजय जुलूस
मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. साथ ही दोपहर होते-होते परिणाम आने लगे. दोपहर से ही कैंपस में जश्न का माहौल दिखने लगा. जीते हुए प्रत्याशियों को समर्थक छात्रों ने फूल माला पहनाकर मिठाई बांटते हुए विजय जुलूस निकाला. बता दें कि मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कैंपस में छात्र हित में काम करने का वादा किया.

दरभंगा
जीते प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते कार्यकर्ता

'सबसे बड़ी समस्या है पानी'
एमआरएम कॉलेज की नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि कॉलेज के हॉस्टल में लड़कियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या पानी की है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वो इसी समस्या का समाधान करवाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्ल्स कॉलेज में लड़कों का बेरोकटोक आना जल्द ही बंद होने वाला है. सीएम लॉ कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में नई किताबें और हॉस्टल की व्यवस्था भी करवाने की कोशिश करेंगे.

पहले चरण के छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित

'मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न'
वहीं, एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा ने कहा कि पूरे विवि में सबसे पहले परिणाम इसी कॉलेज ने घोषित किया है. यहां चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका था. अध्यक्ष और एक काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुआ था जिसकी मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उन्होंने जीते हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी है. बता दें कि दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव के लिए 15 दिसंबर को मतदान होगा. विवि में 21 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ गठन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

दरभंगा: जिले के ललित नारायण मिथिला विवि के प्रथम चरण में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. प्रथम चरण में एक दिसंबर को कॉलेजों और विवि मुख्यालय के पीजी संकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुए थे. विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में दो सौ मतगणना केंद्र बनाए गए थे.

मिठाई बांटते हुए निकाला विजय जुलूस
मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. साथ ही दोपहर होते-होते परिणाम आने लगे. दोपहर से ही कैंपस में जश्न का माहौल दिखने लगा. जीते हुए प्रत्याशियों को समर्थक छात्रों ने फूल माला पहनाकर मिठाई बांटते हुए विजय जुलूस निकाला. बता दें कि मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कैंपस में छात्र हित में काम करने का वादा किया.

दरभंगा
जीते प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते कार्यकर्ता

'सबसे बड़ी समस्या है पानी'
एमआरएम कॉलेज की नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि कॉलेज के हॉस्टल में लड़कियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या पानी की है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वो इसी समस्या का समाधान करवाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्ल्स कॉलेज में लड़कों का बेरोकटोक आना जल्द ही बंद होने वाला है. सीएम लॉ कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में नई किताबें और हॉस्टल की व्यवस्था भी करवाने की कोशिश करेंगे.

पहले चरण के छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित

'मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न'
वहीं, एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा ने कहा कि पूरे विवि में सबसे पहले परिणाम इसी कॉलेज ने घोषित किया है. यहां चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका था. अध्यक्ष और एक काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुआ था जिसकी मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उन्होंने जीते हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी है. बता दें कि दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव के लिए 15 दिसंबर को मतदान होगा. विवि में 21 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ गठन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि के प्रथम चरण में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इस चरण में एक दिसंबर को कॉलेजों और विवि मुख्मयालय के पीजी संकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुए थे। विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में दो सौ मतगणना केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई। दोपहर होते-होते परिणाम आने लगे थे। इसके साथ ही कैंपस में जश्न का माहौल दिखने लगा था। जीते हुए प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर विजय जुलूस निकाले गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कैंपस में छात्र हित में काम करने का वादा किया। Body:एमआरएम कॉलेज की नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि कॉलेज के हॉस्टल में लड़कियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या पानी की है। उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले इसी समस्या का समाधान करवाएंगी। लड़कियों का कॉलेज होने के बावजूद कैंपस में लड़के बेरोकटोक आते हैं। वे इस पर रोक लगवाएंगी। उन्होंने कहा कि जो भी छात्राओं के हित में होगा वे जरूर करेंगी।

सीएम लॉ कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे। कॉलेज को अभी यूजीसी से मान्यता नहीं मिली है। वे इस संबंध में भी पहल करेंगे। इसके अलावा लाइब्रेरी में नई किताबें और हॉस्टल की व्यवस्था भी करवाने की कोशिश करेंगे।

उधर, एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा ने कहा कि पूरे विवि में सबसे पहले परिणाम इसी कॉलेज ने घोषित किया है। यहां चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका था। अध्यक्ष और एक काउंसिल मेंबर के लिए चुनाव हुआ था जिसकी मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने जीते हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी है। Conclusion:बता दें कि दूसरे चरण के छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 15 दिसंबर को होगा। उसमें विवि पैनल के लिए चुनाव होगा। उस चुनाव में पहले चरण में चुने गए केवल काउंसिल मेंबर मतदाता होंगे। विवि छात्र संघ का गठन 21 दिसंबर को होगा। विवि में इसकी तैयारियां भी शुरू कर गी गई हैं।


बाइट 1- पूजा कुमारी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, एमआरएम कॉलेज.
बाइट 2- कुणाल कुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सीएम लॉ कॉलेज.
बाइट 3- डॉ. अरविंद कुमार झा, प्रधानाचार्य, एमआरएम कॉलेज.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.