दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि का 10वां दीक्षांत समारोह 12 नवंबर को वि.वि के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित होगा. इस बार के समारोह का खास आकर्षण डिग्री लेने वाले छात्रों और अतिथियों के सिर पर परिधान के रूप में पहली बार मिथिला पाग रहेगा. इसको लेकर छात्रों में खासा उत्साह है. समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह वि.वि के कुलाधिपति फागू चौहान होंगे.
कई संगठनों ने किया था आंदोलन
इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. जबकि नैक के दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. वीएस चौहान मुख्य वक्ता होंगे. डिग्री लेने वाले एम.एड कर चुके छात्र जगमोहन चौधरी ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि दीक्षांत समारोह में मिथिला पाग उनके माथे पर सजेगा. इसके लिए कई संगठनों ने आंदोलन किया था. उन्होंने कहा कि पाग मिथिला की संस्कृति का प्रतीक है, यह हमारे लिए सम्मान की बात है.
26 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राएं हैं शामिल
वि.वि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 1703 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. इसमें 26 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. उन्होंने मिथिला की संस्कृति के प्रतीक पाग को दीक्षांत समारोह के परिधान के रूप में शामिल किए जाने पर खुशी जताई और राज्यपाल का आभार भी जताया.