ETV Bharat / state

बिहार से जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्री हैं परेशान

17 जुलाई तक कई ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल है. इसके चलते कई स्टेशनों में यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

laheriasarai-railway-station-in-darbhanaga
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:18 AM IST

दरभंगा: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल चल रहा है. जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा. ये जानकारी देते हुए दरभंगा लहेरियासराय स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक राजकुमार केसरी ने बताया कि शादी-विवाह और समर वेकेशन के चलते आरक्षण कोटा फुल है.

राजकुमार ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी समस्या हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्धता ना के बराबर है.

वाणिज्य अधीक्षक के मुताबिक जुलाई तक रिजर्वेशन फुल

  • वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में 16 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • स्वतंत्रता सेनानी में 14 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • बिहार संपर्क क्रांति 17 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • शहीद एक्सप्रेस में 13 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • अवध आसाम में 19 जुलाई तक रिजर्वेशन फुल चल रहा है.
  • इसके बाद ही यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पाएंगी. फिलहाल, लहरिया सराय रेल प्रशासन प्रयासरत है कि तत्काल में ज्यादातर लोगों को सीट की उपलब्ध हो सके.
    जानकारी देते स्टेशन अधिक्षक

यहां ये समस्या
जिले के लहरियासराय स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 वेटिंग रूम के साथ एक शयन कक्ष भी बना है. लेकिन कर्मचारियों के अभाव के चलते इन दोनों कमरों का हाल बदहाल है. लिहाजा, यात्री यहां रुकना मुनासिब नहीं समझते हैं. कर्मचारियों की कमी के चलते लहरियासराय स्टेशन के वेटिंग रूम का रखरखाव बेहद खराब है. गंदगी के चलते यहां यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके चलते यात्री यहां रुकने की बजाय दरभंगा स्टेशन पर रुकना उचित समझते हैं. यही वजह है कि दरभंगा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो जाती है.

अधिकारियों ने भी माना
इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद ने बताया कि लहरियासराय स्टेशन पर 2 वेटिंग रूम और एक शयन कक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है. लेकिन यहां कर्मचारियों के अभाव में वेटिंग रूम के रखरखाव में थोड़ी बहुत समस्या होती रहती है. यात्री यहां ठहरने से बेहतर दरभंगा में ठहरना उचित समझते हैं. कोई यात्री अगर यहां ठहरना चाहते हैं तो उनके सुविधा को देखते हुए किसी अन्य कर्मी वेटिंग रूम में सारी सुविधा मुहैया कराते हैं.

दरभंगा: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल चल रहा है. जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा. ये जानकारी देते हुए दरभंगा लहेरियासराय स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक राजकुमार केसरी ने बताया कि शादी-विवाह और समर वेकेशन के चलते आरक्षण कोटा फुल है.

राजकुमार ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी समस्या हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्धता ना के बराबर है.

वाणिज्य अधीक्षक के मुताबिक जुलाई तक रिजर्वेशन फुल

  • वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में 16 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • स्वतंत्रता सेनानी में 14 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • बिहार संपर्क क्रांति 17 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • शहीद एक्सप्रेस में 13 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • अवध आसाम में 19 जुलाई तक रिजर्वेशन फुल चल रहा है.
  • इसके बाद ही यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पाएंगी. फिलहाल, लहरिया सराय रेल प्रशासन प्रयासरत है कि तत्काल में ज्यादातर लोगों को सीट की उपलब्ध हो सके.
    जानकारी देते स्टेशन अधिक्षक

यहां ये समस्या
जिले के लहरियासराय स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 वेटिंग रूम के साथ एक शयन कक्ष भी बना है. लेकिन कर्मचारियों के अभाव के चलते इन दोनों कमरों का हाल बदहाल है. लिहाजा, यात्री यहां रुकना मुनासिब नहीं समझते हैं. कर्मचारियों की कमी के चलते लहरियासराय स्टेशन के वेटिंग रूम का रखरखाव बेहद खराब है. गंदगी के चलते यहां यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके चलते यात्री यहां रुकने की बजाय दरभंगा स्टेशन पर रुकना उचित समझते हैं. यही वजह है कि दरभंगा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो जाती है.

अधिकारियों ने भी माना
इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद ने बताया कि लहरियासराय स्टेशन पर 2 वेटिंग रूम और एक शयन कक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है. लेकिन यहां कर्मचारियों के अभाव में वेटिंग रूम के रखरखाव में थोड़ी बहुत समस्या होती रहती है. यात्री यहां ठहरने से बेहतर दरभंगा में ठहरना उचित समझते हैं. कोई यात्री अगर यहां ठहरना चाहते हैं तो उनके सुविधा को देखते हुए किसी अन्य कर्मी वेटिंग रूम में सारी सुविधा मुहैया कराते हैं.

Intro:दरभंगा लहरियासराय स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 वेटिंग रूम के साथ एक शयन कक्ष भी बनाए गए थे जहां कर्मी के अभाव में वेटिंग रूम और शयन कक्ष उदासीन पड़ा हुआ है यात्री यहां से बेहतर दरभंगा स्टेशन पर ठहरना उचित समझते हैं अगर रेलवे विभाग के द्वारा वेटिंग रूम के लिए कर्मी नियुक्त कर दे जाते तो यहां दरभंगा के बदले लोग लहरियासराय में अपनी सुविधा के अनुसार ठहरना उचित समझते हैं इन सभी मामलों पर संजय कुमार आनंद स्टेशन अधीक्षक लहरियासराय ने बताया कि लहरियासराय स्टेशन पर 2 वेटिंग रूम और एक शयनकक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है लेकिन यहां कर्मी के अभाव में वेटिंग रूम के रखरखाव में थोड़ी बहुत समस्या होती रहती है यात्री यहां ठहरने से बेहतर दरभंगा में ठहरना उचित समझते हैं कोई यात्री अगर यहां ठहरना चाहते हैं तो उनके सुविधा को देखते हुए किसी अन्य कर्मी के द्वारा वेटिंग रूम में सारी सुविधा मुहैया कराई जाती है हालांकि यहां बेटियों के लिए अपने कर्मी नियुक्त होते तो इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती
दरभंगा लहरियासराय स्टेशन पर बने रिजर्वेशन काउंटर पर आए दिन यात्रियों की भीड़ लगी रहती है हालांकि यात्रियों को अपने यात्रा सुविधा के अनुसार रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं हो पाती है फिर भी वेटिंग में लोग टिकट कटाने को मजबूर हैं इन सभी मामलों में जब राजकुमार केसरी वाणिज्य अधीक्षक लहरिया सराय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शादी विवाह एवं समर वेकेशन को देखते हुए लोगों में यात्रा को लेकर काफी चढ़ाव आया है इसके वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्धता ना के बराबर है उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में 16 जुलाई तक और स्वतंत्रता सेनानी में 14 जुलाई वहीं बिहार संपर्क क्रांति 17 जुलाई शहीद एक्सप्रेस 13 जुलाई अवध आसाम 19 जुलाई तक रिजर्वेशन फुल चल रहा है इसके बाद ही यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पाएंगी फिलहाल लहरिया सराय रेल प्रशासन प्रयासरत है कि तत्काल में ज्यादातर लोगों को सीट की उपलब्धता हो सके

बाइट, पंकज कुमार आनंद स्टेशन अधीक्षक लहरिया सरायBody:NAConclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.