दरभंगाः 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव (By-Election) को लेकर पक्ष और विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और भाजपा नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने दावा किया है कि एनडीए (NDA) दोनों सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. महागठबंधन तो अवसर में साथ होते हैं. ऐसे अलग हो जाते हैं. इसलिए हमारी जीत पक्की है. मंत्री मंगलवार को दरभंगा के बाल सुधार गृह में भाजपा के सेवा समर्पण कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस
'कुशेश्वरस्थान में 2020 के चुनाव में जनता ने एनडीए के शशिभूषण हजारी को चुना था. उनके निधन के बाद एनडीए ने दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे को टिकट देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. जनता यह जानती है कि बिहार का विकास एनडीए ही कर सकती है. राजद और कांग्रेस अवसरवादी दल हैं. जरूरत पड़ने पर दोनों एक होते हैं. नहीं तो अनेक हो जाते हैं. राजद और कांग्रेस चाहे एकजुट रहें या अलग-अलग रहें इसका एनडीए की जीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.' -जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री
उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा. बता दें कि कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू के विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. एनडीए ने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया है.
वहीं, महागठबंधन में कांग्रेस और राजद की लड़ाई की वजह से दरार पड़ गई है. कांग्रेस कुशेश्वरस्थान को अपनी परंपरागत सीट मानती है. लेकिन पिछले कई चुनावों से हार रही थी. इसे आधार बनाकर राजद ने यहां से अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. इससे नाराज कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. इस कारण महागठबंधन चुनाव के पहले ही बिखर चुका है. इसलिए एनडीए की बढ़त यहां दिख रही है.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट के लिए रविवार शाम को आरजेडी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लालू प्रसाद यादव के हवाले से दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों की घोषणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. गणेश भारती को कुशेश्वरस्थान और अरुण कुमार साह को तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.
इस दौरान पत्रकारों ने जगदानंद सिंह से पूछा भी था कि क्या दोनों ही सीटों पर आरजेडी के द्वारा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नाराज नहीं होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. लेकिन, आरजेडी के तमाम दावों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने इसे महागठबंधन की घोषणा मानने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस ने इसकी सूचना आलाकमान को भी दे दी है.
यह भी पढ़ें- 'कुशेश्वरस्थान में उम्मीदवार उतारकर RJD ने दिया अवसरवादिता का परिचय, कैसे चुप बैठी है कांग्रेस'