दरभंगा: जिले में मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस पतंगबाजी का उद्घाटन जिलाधिकारी ने पतंग उड़ाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो गया है, जिसके कारण तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. उन्होंने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की.
मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील
डीएम ने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में स्वयं भी भाग लें और अन्य लोगों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें.
अधिकारियों ने विभाग को सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम, नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर पूरे राज्य में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में बनने वाली मानव श्रृंखला के 'रूट' और उस पर की गई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौप दी है.