दरभंगा: केवटी ब्लॉक के बीडीओ ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर दिशा निर्देश दिए.
बैठक में उपस्थित एमओआईसी डॉ निर्मल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार, बीसीएम प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीडीओ को टीकाकरण में तेजी लाने का विश्वास दिलाया. लदारी के डॉ सुभाष चन्द्र झा की कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने गांव में जाकर 11 लोगों की जांच की है. जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- देहदान कर बिहार के मिथिलांचल की वसुधा ने पेश की मिसाल, किसी और की जिंदगी होगी रोशन
कोरोना जांच के अलावे आज केवटी सीएचसी में 140 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावे करजापट्टी में 160, माधोपट्टी में 70 लोगों को टीकाकरण किया गया.