दरभंगाः हायाघाट से जदयू विधायक अमरनाथ गामी ऐसे तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते. लेकिन शनिवार को बीजेपी के मंच पर दिखाई दिए. शनिवार को भाजपा की जनजागरण सभा में जदयू विधायक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ दिखे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से कटाक्ष किया.
विधायक अमरनाथ गामी ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने बताया कि वे फिलहाल जदयू विधायक हैं. पांच साल पहले मनमुटाव की वजह से भाजपा छोड़कर जदयू ज्वाइन किया था, अब तो जदयू उनके पुराने घर में आ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा की है और वे अभी भी भाजपाई हैं. उन्होंने कहा कि जदयू ने उन्हें फिर से उनके घर में पहुंचा दिया है, उनके मां-बाप से मिला दिया है.
सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
अमरनाथ गामी ने कहा कि वे मां-बाप के अलावा किसी दूसरे को नहीं पहचानेंगे. उन्होंने कहा कि अब वे अपने पुराने घर में हैं. गामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने मातृ संगठन आरएसएस के साथ बीजेपी और मित्र संगठन विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को आप दोबारा उसका घर दिखा देंगे, वह बाहर के बारे में कभी सोचेगा क्या. उन्होंने कहा कि इसके लिए हृदय से नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं, उन्होंने दोबारा भाजपा में उनकी घर वापसी कराई है.
'जदयू के कार्रवाई से डर नहीं'
अमरनाथ गामी ने बताया कि जदयू के जिलाध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि जिस मंच पर वो होंगे उस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं बैठेंगे. जिस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं हो और एक अदना विधायक बैठे, यह उचित नहीं होगा. इसलिए वे जदयू के मंच पर नहीं बैठते हैं. गामी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे पार्टी के लाइन के पार कभी नहीं गए. वे आरएसएस और भाजपा के समर्थक थे. इस बात की जानकारी रहते हुए उन्हें जदयू में शामिल कराया गया था. जदयू विधायक बनने के बाद भी उनके आरएसएस के विचार जिंदा हैं. कार्रवाई की बात पर जदयू विधायक ने कहा कि रचनात्मक संगठन का कार्यकर्ता डर कर भागता नहीं. विधायकी आयेगी-जायेगी लेकिन मातृ संगठन में इतनी इज्जत के साथ वापसी बहुत कम लोगों की होती है.
बीजेपी की सभा में पहुंचे गामी
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून की उपलब्धि पर भाजपा ने आयोजित किया था. दिलचस्प बात यह रही कि अमरनाथ गामी की पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी की सभा में पहुंच गए. क्योंकि जदयू इन मुद्दों पर भाजपा का विरोध करती है.