ETV Bharat / state

JDU विधायक ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- सम्मान के साथ BJP में कराई घर वापसी - भाजपाई

जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा की है और वे अभी भी भाजपाई हैं. जदयू के कारण वो वापस अपने घर में पहुंच गए हैं.

JDU विधायक अमरनाथ गामी
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:03 AM IST

दरभंगाः हायाघाट से जदयू विधायक अमरनाथ गामी ऐसे तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते. लेकिन शनिवार को बीजेपी के मंच पर दिखाई दिए. शनिवार को भाजपा की जनजागरण सभा में जदयू विधायक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ दिखे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से कटाक्ष किया.

विधायक अमरनाथ गामी ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने बताया कि वे फिलहाल जदयू विधायक हैं. पांच साल पहले मनमुटाव की वजह से भाजपा छोड़कर जदयू ज्वाइन किया था, अब तो जदयू उनके पुराने घर में आ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा की है और वे अभी भी भाजपाई हैं. उन्होंने कहा कि जदयू ने उन्हें फिर से उनके घर में पहुंचा दिया है, उनके मां-बाप से मिला दिया है.

gami
बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर अमरनाथ गामी

सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
अमरनाथ गामी ने कहा कि वे मां-बाप के अलावा किसी दूसरे को नहीं पहचानेंगे. उन्होंने कहा कि अब वे अपने पुराने घर में हैं. गामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने मातृ संगठन आरएसएस के साथ बीजेपी और मित्र संगठन विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को आप दोबारा उसका घर दिखा देंगे, वह बाहर के बारे में कभी सोचेगा क्या. उन्होंने कहा कि इसके लिए हृदय से नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं, उन्होंने दोबारा भाजपा में उनकी घर वापसी कराई है.

amar nath gami
बीजेपी के मंच से संबोधित करते अमरनाथ गामी

'जदयू के कार्रवाई से डर नहीं'
अमरनाथ गामी ने बताया कि जदयू के जिलाध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि जिस मंच पर वो होंगे उस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं बैठेंगे. जिस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं हो और एक अदना विधायक बैठे, यह उचित नहीं होगा. इसलिए वे जदयू के मंच पर नहीं बैठते हैं. गामी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे पार्टी के लाइन के पार कभी नहीं गए. वे आरएसएस और भाजपा के समर्थक थे. इस बात की जानकारी रहते हुए उन्हें जदयू में शामिल कराया गया था. जदयू विधायक बनने के बाद भी उनके आरएसएस के विचार जिंदा हैं. कार्रवाई की बात पर जदयू विधायक ने कहा कि रचनात्मक संगठन का कार्यकर्ता डर कर भागता नहीं. विधायकी आयेगी-जायेगी लेकिन मातृ संगठन में इतनी इज्जत के साथ वापसी बहुत कम लोगों की होती है.

सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते जदयू विधायक अमरनाथ गामी

बीजेपी की सभा में पहुंचे गामी
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून की उपलब्धि पर भाजपा ने आयोजित किया था. दिलचस्प बात यह रही कि अमरनाथ गामी की पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी की सभा में पहुंच गए. क्योंकि जदयू इन मुद्दों पर भाजपा का विरोध करती है.

दरभंगाः हायाघाट से जदयू विधायक अमरनाथ गामी ऐसे तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते. लेकिन शनिवार को बीजेपी के मंच पर दिखाई दिए. शनिवार को भाजपा की जनजागरण सभा में जदयू विधायक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ दिखे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से कटाक्ष किया.

विधायक अमरनाथ गामी ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने बताया कि वे फिलहाल जदयू विधायक हैं. पांच साल पहले मनमुटाव की वजह से भाजपा छोड़कर जदयू ज्वाइन किया था, अब तो जदयू उनके पुराने घर में आ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा की है और वे अभी भी भाजपाई हैं. उन्होंने कहा कि जदयू ने उन्हें फिर से उनके घर में पहुंचा दिया है, उनके मां-बाप से मिला दिया है.

gami
बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर अमरनाथ गामी

सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
अमरनाथ गामी ने कहा कि वे मां-बाप के अलावा किसी दूसरे को नहीं पहचानेंगे. उन्होंने कहा कि अब वे अपने पुराने घर में हैं. गामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने मातृ संगठन आरएसएस के साथ बीजेपी और मित्र संगठन विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को आप दोबारा उसका घर दिखा देंगे, वह बाहर के बारे में कभी सोचेगा क्या. उन्होंने कहा कि इसके लिए हृदय से नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं, उन्होंने दोबारा भाजपा में उनकी घर वापसी कराई है.

amar nath gami
बीजेपी के मंच से संबोधित करते अमरनाथ गामी

'जदयू के कार्रवाई से डर नहीं'
अमरनाथ गामी ने बताया कि जदयू के जिलाध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि जिस मंच पर वो होंगे उस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं बैठेंगे. जिस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं हो और एक अदना विधायक बैठे, यह उचित नहीं होगा. इसलिए वे जदयू के मंच पर नहीं बैठते हैं. गामी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे पार्टी के लाइन के पार कभी नहीं गए. वे आरएसएस और भाजपा के समर्थक थे. इस बात की जानकारी रहते हुए उन्हें जदयू में शामिल कराया गया था. जदयू विधायक बनने के बाद भी उनके आरएसएस के विचार जिंदा हैं. कार्रवाई की बात पर जदयू विधायक ने कहा कि रचनात्मक संगठन का कार्यकर्ता डर कर भागता नहीं. विधायकी आयेगी-जायेगी लेकिन मातृ संगठन में इतनी इज्जत के साथ वापसी बहुत कम लोगों की होती है.

सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते जदयू विधायक अमरनाथ गामी

बीजेपी की सभा में पहुंचे गामी
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून की उपलब्धि पर भाजपा ने आयोजित किया था. दिलचस्प बात यह रही कि अमरनाथ गामी की पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी की सभा में पहुंच गए. क्योंकि जदयू इन मुद्दों पर भाजपा का विरोध करती है.

Intro:दरभंगा। हायाघाट से जदयू के विधायक अमरनाथ गामी अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वे अब जिले में आयोजित जदयू के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते लेकिन भाजपा के मंच पर जरूर दिखते हैं। ऐसा ही एक नज़ारा शनिवार को भाजपा की जनजागरण सभा में दिखा जब वे मंच पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय के साथ दिखे। यह कार्यक्रम धारा 370 हटाए जाने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाये जाने की उपलब्धि पर भाजपा ने आयोजित किया था। दिलचस्प बात यह भी है कि अमरनाथ गामी की पार्टी जदयू इन मुद्दों पर भाजपा का विरोध करती है।


Body:विधायक अमरनाथ गामी ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार की खूब खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल जदयू के अधिकृत रूप से विधायक हैं। चार-पांच साल पहले वे आपसी मनमुटाव की वजह से भाजपा छोड़ कर जदयू में भाग गए। लेकिन उन्हें बेहद खुशी है जदयू उनके पुराने घर में आ गया। उन्होंने कहा कि उनका विचार भाजपा वाला था और वे अभी भी भाजपाई हैं। उन्होंने कहा कि जदयू ने उन्हें फिर से उनके घर पहुंचा दिया है, उनके मां-बाप से मिला दिया है। अब वे मां-बाप के अलावा किसी दूसरे को पहचानेंगे ही नहीं। उन्होंने कहा कि अब वे अपने पुराने घर में हैं। वे अपने मातृ संगठन आरएसएस, भातृ संगठन भाजपा, मित्र संगठन विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। उन्होंने जदयू और सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को आप दोबारा उसका घर दिखा देंगे वह बाहर के बारे में कभी सोचेगा क्या। उन्होंने कहा कि वे हृदय से नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने दोबारा भाजपा में उनकी घर वापसी कराई है।


Conclusion:अमरनाथ गामी से जब पूछा गया कि आप अपनी पार्टी जदयू की सभा में नहीं दिखते हैं और भाजपा के मंच पर बैठते हैं तो उन्होंने कहा कि जदयू के जिलाध्यक्ष ने यह ऐलान कर दिया है कि जिस मंच पर अमरनाथ गामी होंगे उस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं बैठेंगे। जिस मंच पर जिलाध्यक्ष नहीं हो और एक अदना विधायक बैठे, यह उचित नहीं होगा। इसलिए वे जदयू के मंच पर नहीं बैठते हैं। उनसे जब पूछा गया कि धारा 370 और ट्रिपल तलाक के मुद्दे का जदयू विरोध करती है तो आप पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर भाजपा के मंच पर इन मुद्दों का समर्थन क्यों कर रहे हैं, तो गामी ने कहा कि वे जदयू की पार्टी लाइन पर कभी गए ही नहीं थे। वे आरएसएस और भाजपा के समर्थक थे, ये जानते हुए जदयू ने उन्हें पार्टी में शामिल किया था। जदयू के विधायक बनने के बाद भी उनके आरएसएस वाले विचार मरे नहीं हैं। उनसे जब पूछा गया कि आप पर जदयू कोई कार्रवाई करेगी इसका डर आपको है क्या, तो गामी ने कहा कि रचनात्मक संगठन का कार्यकर्ता डर कर भाग जाए, ऐसा संभव है क्या। उन्होंने कहा कि विधायकी आएगी-जाएगी लेकिन मातृ संगठन में इतनी इज्जत के साथ वापसी बहुत कम लोगों की होती है।

बाइट 1- अमरनाथ गामी, जदयू विधायक

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.