दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी ने गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का दिमाग पूरी तरह से काम नहीं करता है. ऊटपटांग बोलकर वह एमपी बनते हैं और फिर केंद्र में मंत्री बन जाते हैं. सच तो ये है कि न तो उनको आंकड़े पता है और ना ही देश के बारे में कुछ भी मालूम है. जेडीयू नेता ने कहा कि देश में 3 प्रतिशत लोगों के पास 73 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि 97 प्रतिशत लोग के पास सिर्फ 27 प्रतिशत संपति है. जब तक यह विषमता कम नहीं होगी, तब तक ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती रहेगी. जो पढ़े लिखे मुस्लिम, दलित और पिछड़े हैं, उनकी आबादी कम होगी और जिनके पास दौलत कम है, उनकी आबादी अधिक होगी.
"गिरिराज सिंह का दिमाग पूरी तरह से काम नहीं करता है. ऊटपटांग बोलकर एमपी बनते हैं और मंत्री बन जाते हैं दिल्ली के अंदर. न उनको आंकड़े पता है और ना ही देश के बारे मालूम है. नीतीश जी इस पर बड़ा काम कर रहे हैं बिहार के अंदर. जो पढ़े-लिखे मुस्लिम फैमिली हैं, उसमें पॉपुलेशन ग्रोथ कम होगी. चूकि मुस्लिम में गरीबी और शिक्षा का स्तर कम होता है, इस वजह से आबादी ज्यादा होती है. इसके लिए शिक्षा के साथ-साथ जागरुकता पर काम करना होगा. बातें करने से कुछ नहीं होगा. गिरिराज सिंह मंत्री हैं, विकास का काम करें बात करने से कुछ नहीं होगा"- मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री
क्या कहा था गिरिराज सिंह ने?: यूएनएफपीए की रिपोर्ट में चीन से भारत के आगे आने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था, 'देश के अंदर ये टुकड़े-टुकड़े गैंग, मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं. लेकिन वे लोग कहते हैं कि मैं आबादी के नाम पर लोगों को डराता हूं मगर मैं डरता नहीं हूं. यह आबादी उन्हीं लोगों की है, जो दर्जन भर बच्चा पैदा करते हैं. एक खास समुदाय के लोग ऐसा करते हैं. '
यूएनएफपीए की रिपोर्ट में भारत चीन से आगे: दरअसल पिछले बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक भारत विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल गया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या 1.428 बिलियन से अधिक है, जो चीन की 1.425 बिलियन की तुलना में अधिक है.