दरभंगाः शहर में इन दिनों सड़कों पर यातायात की समस्या तो आम बात हो गई है. लेकिन अब यह समस्या डीएमसीएच के अंदर मुख्य सड़कों पर देखने को मिल रही है. जिसकी मुख्य वजह है, निजी एम्बुलेंस वाहन मालिक और चालकों की मनमानी. इसके चलते यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. आलम यह है कि गंभीर मरीजों को भी इस जाम में खड़े रहना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते डीएमसीएच के इमरजेंसी, ओपीडी, गायनिक और शिशु विभाग के सामने दर्जनों गाड़ियां हमेशा लगी रहती हैं.
हर जगह खड़ी रहती है निजी एम्बुलेंस
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में इन दिनों निजी एम्बुलेंस का बोलबाला हो गया है. यहां निजी एम्बुलेंस और अन्य सवारी गाड़ी इमरजेंसी, मेडिसिन, गायनिक और शिशु वॉर्ड के सामने मरीजों को बैठाने के लिए जहां-तहां खड़े रह कर इंतजार करते रहते हैं. जिसके कारण यहां सुबह के 8 बजे से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में वाहन पड़ाव वर्जित क्षेत्र का बोर्ड लगा रखा है. फिर भी निजी एम्बुलेंस मालिकों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे ठीक इसी बोर्ड के सामने अपनी गाड़ी को पार्क करते हैं.
गर्भवती महिलाओं को होती है परेशानी
निजी वाहनों के जहां-तहां खड़े रहने के चलते यहां जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. सबसे अधिक जाम तो सुबह के समय होता है. जब इस ओपीडी में तकरीबन दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. वहीं, दूसरी तरफ सुबह के समय ही सर्जरी, ऑर्थो वार्ड में भर्ती मरीज अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों के लिए इसी मार्ग से आते और जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ गायनिक वॉर्ड की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर प्राइवेट एंबुलेंस लगे रहते हैं. इससे गायनिक विभाग में डिलीवरी के लिए जाने वाली गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नहीं है पार्किंग की समुचित व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जितने भी एंबुलेंस हैं, सभी निजी हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन के जरिए परिसर में बोर्ड लगाया गया है कि इस परिसर में निजी एंबुलेंस लगाना वर्जित है. फिर भी आप देख सकते हैं कि अस्पताल परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़े हैं. जिसकी मुख्य वजह है यहां पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होना. जिसके चलते एंबुलेंस चालक अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं.
जल्द मिलेगी समस्या से निजात- अधीक्षक
इस संबंध में जब डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने माना कि अस्पताल के दोनों किनारे ऑटो, प्राइवेट एंबुलेंस और अन्य वाहन लगे रहते हैं. इसके कारण जाम की समस्या होती है. वहीं उन्होंने कहा कि तीन महीना पहले हमारे पहल पर जिला प्रशासन ने अवैध पार्किंग स्थल को मुक्त करा दिया था. उस वक्त यहां पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी. लेकिन धीरे-धीरे उन लोगों को यहां से हटा लिया गया. जिसके चलते फिर से यहां पर निजी एंबुलेंस वाले काफी संख्या में डेरा जमाए रहते हैं. समस्याओं से परेशान होकर आईजी, एसएसपी और स्थानीय थाना को पत्र लिखा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द ही डीएमसीएच से प्राइवेट एंबुलेंस को हटा दिया जाएगा.