दरभंगा (केवटी): जिले के पिंडारूच स्थित बलुआहा मैदान में 47 लाख 26 हजार की लागत से बनी नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टेडियम का उद्घाटन किया. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है.
पिंडारुच गांव के बलुआहा मैदान में बना यह स्टेडियम अब तो इलाके भर के क्रिकेट और फुटबाल खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. लेकिन इसके निर्माण प्रारंभ होने के समय ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण का विरोध भी किया था. अधवारा समूह के बागमती नदी के किनारे बनने वाली इस स्टेडियम के निर्माण से छठ घाट और बगल में श्मशान घाट प्रभावित हो रहा था. जिसके कारण गांव के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन बाद में गांव के कुछ खेल प्रेमियों और प्रशासनिक मदद स्टेडियम बनना प्रारंभ हुआ था.
![नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-fita-katkar-hua-udghatan-pkg-bhc10092_14012021073344_1401f_1610589824_556.jpg)
प्रखंड का इकलौता स्टेडियम
बता दें कि करीब 3 बीघा भूखंड में बना यह स्टेडियम प्रखंड का एकलौता स्टेडियम है. इसमें प्रखंड और जिला स्तर के क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल का आयोजन हो सकता है. आबादी के बाहर, नदी के किनारे स्टेडियम एक रमणीक स्थल प्रतीत होता है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे दिनभर यहां खेलों का प्रैक्टिस करते हैं. बगल में ग्राम सरकार भवन बना है. जहां प्रशासनिक लोगों का आना जाना लगा रहता है.
खेलकूद को बढ़ावा देने का संकल्प
'युवा, छात्र व खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है. उपस्थित युवा खिलाड़ियों को स्टेडियम का लाभ उठाए. इस मैदान को प्रयोग में लेकर आपलोग खेलिये और प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी बनकर उभरिये.'- डॉ. अशोक कुमार यादव, सांसद
![बलुआहा मैदान में बना स्टेडियम का उद्घाटन समारोह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-fita-katkar-hua-udghatan-pkg-bhc10092_14012021073344_1401f_1610589824_1094.jpg)
ये भी पढ़ें - CRIME पर महासंग्राम! 'विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं, सिर्फ सपना देख रहे महागठबंधन के नेता'
स्टेडियम का लाभ उठाने
स्टेडियम के उद्घाटनकर्ता स्थानीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने समारोह में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि इलाके में इस तरह के अन्य मैदानों की जानकारी दीजिए. बिहार सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है. हम क्षेत्र में कुछ और स्टेडियम बनाएंगे. उन्होंने गांव के खिलाड़ियों को स्टेडियम का लाभ उठाने और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की है.