पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गीता पासवान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के रजौन गांव की ढाई साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा जिले के रजौन गांव की बच्ची माली परिवार से आती है. अभी भी डीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस बच्ची के साथ गांव के ही दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया था. बीते सोमवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बच्ची को देखने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और महिला प्रकोष्ठ के दर्जनों नेत्री दरभंगा गई थी.
दुष्कर्म मामले में स्पीड ट्रायल की मांग
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गीता पासवान मुख्यमंत्री से मांग किया कि इस मामले को स्पीड ट्रायल चलाकर निश्चित तौर पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से भी मांग किया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की जो हालत है, निश्चित तौर पर उस पर भी गौर किया जाना चाहिए. साथ ही उस गरीब माली परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करवाए जाए. जिसके बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है.
आरोपियों को जल्द मिले सजा
गीता पासवान के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महिला प्रतिनिधि साधना देवी ज्योति सिंह और प्रदेश प्रवक्ता रामविलास प्रसाद सरकार से स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है. इस ट्रायल से आरोपियों को जल्द सजा मिल सकेगी.