दरभंगा : कोरोना महामारी के इस संकट में एक तरफ कई लोग व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स का उपयोग अफवाह फैलाने और लोगों को डराने के लिए कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दरभंगा के कुछ युवाओं ने इन सोशल साइट्स के प्लेटफॉर्म का उपयोग गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए कर रहे है.
'कोविड 19 हेल्प टु नीडी'
सदर प्रखंड के छोटाईपट्टी गांव के कुछ युवाओं ने व्हाट्सएप्प पर 'कोविड 19 हेल्प टु नीडी' नाम से एक ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ कर ये लोग आर्थिक और राशन की मदद मांग रहे हैं. इन्हें इसमें सफलता भी मिली है. अब लोग 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक की रकम इन्हें ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं. इन्हीं पैसों से ये युवा राशन और अन्य जरूरी सामान खरीद कर गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट रहे हैं.
जरूरतमंद लोगों को बांट रहे हैं राशन
इस व्हाट्सएप्प ग्रुप को रोशन कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, शरद कुमार सिंह, कुंदन कुमार और वरुण ठाकुर जैसे कई उत्साही युवाओं ने मिल कर बनाया है. ये लोग पिछले 10 दिनों से जिले के कई इलाकों में घूम-घूम कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रहे हैं. मंगलवार को इन्होंने छोटाई पट्टी के महादलित टोले में 85 लोगों को करीब एक सप्ताह का राशन और जरूरी सामान बांटा.
'जरूरी सामान करते रहेंगे वितरित'
ग्रुप के सदस्य कुंदन कुमार ने बताया कि इस व्हाट्सएप्प ग्रुप से लगातार लोगों को जोड़ा जा रहा है और छोटी-छोटी मदद ली जा रही है. उसी पैसे से वे जरूरतमंदों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को काफी दिक्कत हो गई है. जब तक लॉकडाउन रहेगा. वे हर दिन एक गरीब बस्ती को चिह्नित कर वहां राशन और अन्य जरूरी सामान वितरित करते रहेंगे.