दरभंगा: जिले में मौसम का मिजाज बदला है. तेज आंधी तूफान के साथ आए बारिश की बूंदों ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों को फायदा और नुकसान दोनों हुआ है. किसानों की माने तो मूंग की फसल को बारिश से फायदा होगा. वहीं खेतों में लगी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो रहा है.
किसानों में खुशी और गम
इस बारिश की वजह से जहां किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं कुछ किसानों को इससे फायदा भी है. जो किसान पहले खेती किए थे उनके रवी की फसल में तिलहन दलहन और गेहूं की फसल तैयार होकर अपने घरों में जा चुके हैं. फसल तैयार हो जाने के बाद किसानों ने खेतों में मूंग की फसल बुवाई की है. जिसके लिए यह बारिश फायदेमंद है.
वहीं, जो किसान देरी से खेती किए थे और उनके रवी की फसल में गेहूं की फसल अभी भी खेतों में लगे हुए हैं, वैसे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
किसान झेल रहे दोहरी मार
बारिश की वजह से खेतों में लगे गेहूं की फसल खराब हो रही है. पहले ही बेमौसम बारिश के कारण किसानों ने प्राकृतिक प्रकोप का कहर काफी सहा है. तिलहन की फसल काफी हद तक खराब हो जाने के बाद किसानों को गेहूं की फसल पर उम्मीदें लगी हुई थी. लेकिन इस बेमौसम बारिश ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया है. ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.