दरभंगा: मिथिलावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधे उड़ानें होंगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग इसी महीने से शुरू होगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की घोषणा की है.
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों की पूरी टीम ने केंद्रीय मंत्री को एयरपोर्ट के मास्टर प्लान की जानकारी दी.
क्या कहते हैं हरदीप सिंह पुरी
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोरोना महामारी और बारिश की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर काम बाधित हुआ था. उन्होंने कहा कि अब यह काम तेजी से चल रहा है. छठ तक बिहार के लोगों को दरभंगा से उड़ान भरने का सपना पूरा हो जाएगा. नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ानें शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि सितंबर के आखिर से यहां से फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर शेष बचे काम भी साथ-साथ चलते रहेंगे.
'मिथिलांचल को बहुत बड़ा तोहफा'
सांसद गोपालजी ठाकुर ने इस घोषणा पर खुशी जताते हुए हरदीप सिंह पुरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये मिथिलांचल को बहुत बड़ा तोहफा है. आजादी के इतने सालों बाद तक किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के 22 जिलों के लोगों को लाभ होगा.
दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू होंगी उड़ान
क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (उड़ान) के तहत दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर प्राधिकरण दरभंगा में सिविल एन्क्लेव विकसित कर रहा है. इस एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बता दें कि दरभंगा हवाईअड्डा भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आता है.