दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कुल 26 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा. वहीं, उन्होंने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर की.
![बांटी गई डिग्रियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-lnmu-convocation-7203718_12112019163642_1211f_1573556802_674.jpg)
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि आज पर्यावरण पर संकट है. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. ऐसे में पौधारोपण करना हर व्यक्ति का दायित्व बनता है. वो ललित नारायण मिथिला विवि के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने विवि के हरे-भरे कैंपस की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि हर कॉलेज को एक-एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करना चाहिए. उसे स्वच्छ और हरा-भरा बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना चाहिए. उन्होंने मिथिला को ज्ञान और तपस्या की भूमि बताया और कहा कि यहां आकर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
![दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-lnmu-convocation-7203718_12112019163642_1211f_1573556802_25.jpg)
आराधना ओवरऑल टॉपर
दीक्षांत समारोह में कुल 1702 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई. इनमें 26 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल थे, जिन्हें राज्यपाल ने पदक दिए. स्नातकोत्तर भौतिक शास्त्र की आराधना कुमारी विवि की ओवरऑल टॉपर बनीं. आराधना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि आगे वो इसी विषय मे रिसर्च करेंगी. उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है. उन्होंने कहा कि वो आईएएस या आईपीएस बनकर समाज में खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे जुल्म को रोक सकेंगी.
समारोह में विवि के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विवि की उपलब्धियों का विवरण दिया. इस अवसर पर विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय समेत सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद प्रोफेसर दिलीप चौधरी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.