दरभंगा: जिले में चुनाव को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की अहमियत राजनीतिक दलों में बढ़ती जा रही है. पार्टियां इस यूनियन को प्राथमिकता देने का वादा कर रही है. यूनियन की 'मिथिला विकास बोर्ड' गठित करने की मांग को लेकर नेताओं में समर्थन करने की होड़ मची है.
महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले ही अपनी इच्छा जताकर इस यूनियन के गठन का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, अब एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने भी आगे बढ़कर इसका समर्थन किया है. गोपालजी ठाकुर इस यूनियन के चौथे स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे और उनकी मांग का समर्थन करने की घोषणा की.
जीत के बाद सरकार से करेंगे बात- गोपालजी
एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ने कहा कि अगर उनकी जीत होती है, तो वह सरकार में इस मांग को रखेंगे. मिथिला में आज़ादी के सात दशक बाद भी विकास नहीं हुआ है. यहां बाढ़, सूखा और पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने दिनों तक जो लोग भी जीत कर आये हैं, उन्होंने यहां विकास की बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वे जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और बाद में विधायक रहे तब भी मिथिला में विकास के मुद्दे को उठाते रहे हैं.
विकास के मुद्दे पर किया आमंत्रित
बता दें कि जिले में एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिथिला के विकास के मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिये आमंत्रित किया गया था. इसी कड़ी में पहले राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिरकत की. उसके बाद भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने पहुंचकर लोगों से बातचीत की.