ETV Bharat / state

दरभंगा: सिद्दीकी के बाद गोपालजी ठाकुर ने किया मिथिला विकास बोर्ड के गठन का समर्थन - mahagathbandhan

लोकसभा चुनाव में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की अहमियत राजनीतिक दलों में बढ़ती जा रही है. पहले महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी और अब एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने इसका समर्थन किया है.

गोपालजी ठाकुर
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 8:07 AM IST

दरभंगा: जिले में चुनाव को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की अहमियत राजनीतिक दलों में बढ़ती जा रही है. पार्टियां इस यूनियन को प्राथमिकता देने का वादा कर रही है. यूनियन की 'मिथिला विकास बोर्ड' गठित करने की मांग को लेकर नेताओं में समर्थन करने की होड़ मची है.

महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले ही अपनी इच्छा जताकर इस यूनियन के गठन का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, अब एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने भी आगे बढ़कर इसका समर्थन किया है. गोपालजी ठाकुर इस यूनियन के चौथे स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे और उनकी मांग का समर्थन करने की घोषणा की.

गोपालजी ठाकुर

जीत के बाद सरकार से करेंगे बात- गोपालजी
एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ने कहा कि अगर उनकी जीत होती है, तो वह सरकार में इस मांग को रखेंगे. मिथिला में आज़ादी के सात दशक बाद भी विकास नहीं हुआ है. यहां बाढ़, सूखा और पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने दिनों तक जो लोग भी जीत कर आये हैं, उन्होंने यहां विकास की बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वे जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और बाद में विधायक रहे तब भी मिथिला में विकास के मुद्दे को उठाते रहे हैं.

विकास के मुद्दे पर किया आमंत्रित
बता दें कि जिले में एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिथिला के विकास के मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिये आमंत्रित किया गया था. इसी कड़ी में पहले राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिरकत की. उसके बाद भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने पहुंचकर लोगों से बातचीत की.

दरभंगा: जिले में चुनाव को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की अहमियत राजनीतिक दलों में बढ़ती जा रही है. पार्टियां इस यूनियन को प्राथमिकता देने का वादा कर रही है. यूनियन की 'मिथिला विकास बोर्ड' गठित करने की मांग को लेकर नेताओं में समर्थन करने की होड़ मची है.

महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले ही अपनी इच्छा जताकर इस यूनियन के गठन का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, अब एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने भी आगे बढ़कर इसका समर्थन किया है. गोपालजी ठाकुर इस यूनियन के चौथे स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे और उनकी मांग का समर्थन करने की घोषणा की.

गोपालजी ठाकुर

जीत के बाद सरकार से करेंगे बात- गोपालजी
एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ने कहा कि अगर उनकी जीत होती है, तो वह सरकार में इस मांग को रखेंगे. मिथिला में आज़ादी के सात दशक बाद भी विकास नहीं हुआ है. यहां बाढ़, सूखा और पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने दिनों तक जो लोग भी जीत कर आये हैं, उन्होंने यहां विकास की बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वे जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और बाद में विधायक रहे तब भी मिथिला में विकास के मुद्दे को उठाते रहे हैं.

विकास के मुद्दे पर किया आमंत्रित
बता दें कि जिले में एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिथिला के विकास के मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिये आमंत्रित किया गया था. इसी कड़ी में पहले राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिरकत की. उसके बाद भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने पहुंचकर लोगों से बातचीत की.

Intro:दरभंगा। लोकसभा चुनाव में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की अहमियत राजनीतिक दलों में बढ़ गयी है। यूनियन की 'मिथिला विकास बोर्ड' गठित करने की मांग का समर्थन करने की नेताओं में होड़ मची है। पहले महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी और अब एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने आगे बढ़कर इसका समर्थन किया है। गोपालजी यूनियन के चौथे स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे और उनकी मांग के समर्थन की घोषणा की।


Body:गोपालजी ने कहा कि वे अगर जीत कर जाते हैं तो सरकार में इस मांग को रखेंगे। उन्होंने कहा कि मिथिला में आज़ादी के सात दशक बाद भी विकास नहीं हुआ है। यहां बाढ़, सूखा और पलायन की बड़ी समस्या है। इतने दिनों तक जो लोग भी आये उन्होंने यहां विकास को मुद्दा नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि वे जब भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और बाद में विधायक रहे तब भी मिथिला के विकास के मुद्दे को उठाते रहे। उन्होंने कहा कि वे झूठ की राजनीति नहीं करते। दरअसल वे नेता हैं ही नहीं बल्कि यहां के बेटे हैं।


Conclusion:बता दें कि एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मिथिला के विकास के मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिये आमंत्रित किया गया था। इसी कड़ी में पहले राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी और बाद में भाजपा के गोपालजी ठाकुर यहां पहुंचे थे। स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे थे।


बाइट 1- गोपालजी ठाकुर, एनडीए प्रत्याशी, दरभंगा


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.