दरभंगा: विश्वव्यापी कोरोना वायरस से इन दिनों पूरा देश जूझ रहा है. इस बचाव और रोकथाम के उपायों को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा में नटराज डांस एकेडमी की बच्चियों ने भी डांस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल शुरू की है.
नटराज डांस एकेडमी की छात्राएं सुहानी ड्रोलिया, तन्वी कुमारी, लवली कुमारी और रिमझिम कुमारी ने संस्थान के निदेशक मोहित खंडेलवाल के साथ मिलकर समाज को कोरोना से बचने का संदेश दिया. इस दौरान छात्राओं ने भरतनाट्यम शैली में एक विशेष नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए नृत्य प्रस्तुत किया. उन्होंने हाथों में सैनिटाइजर लेकर लोगों को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का संदेश दिया.
एकेडमी निदेशक ने दी जानकारी
इस दौरान नटराज डांस एकेडमी के निदेशक मोहित खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना बेहद खतरनाक वायरस है. इससे बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि एकेडमी ने अपनी कला के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया है. संगीत-नृत्य के माध्यम से कोई भी संदेश समाज में प्रभावी ढंग से पहुंचता है. इसी कड़ी में बच्चियों ने यह प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि एकेडमी फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. इसके तहत फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतियों के क्लिप अपलोड किए जा रहे हैं, जिसे बड़ी संख्या में लोग सराह रहे हैं.